ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत यात्रा पर आतंकवाद से जुड़ी बैठक में लेंगे हिस्सा
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत यात्रा पर आतंकवाद से जुड़ी बैठक में लेंगे हिस्सा
Big News: भारत में आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र का बहुत बड़ा सम्मेलन होगा. इसमें ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनएससी- सीसीटी) की विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को मीडियो को बताया कि संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष बैठक में हिस्सा लेने वालों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शामिल होंगे.
हाइलाइट्सब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली आएंगे भारत यात्रा परऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद शीर्ष स्तर पर पहली यात्रासंयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद पर होने वाली बैठक में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनएससी- सीसीटी) की विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को मीडियो को बताया कि संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष बैठक में हिस्सा लेने वालों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शामिल होंगे.
भारतीय मूल के ऋृषि सुनक के मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रिटेन से शीर्ष स्तर पर यह पहली अधिकारिक यात्रा होगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक 28-29 अक्टूबर को होगी. 28 अक्टूबर को यह मुम्बई में होगी जबकि 29 अक्टूबर को दिल्ली में चर्चा होगी. समझा जाता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ब्रिटिश समकक्ष से बैठक से इतर चर्चा कर सकते हैं. मंगलवार को जयशंकर और क्लेवरली के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: National News, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 23:56 IST