1 या 2 नहीं 15 तरह का होता है एमबीए एडमिशन लेने से पहले समझें हर कोर्स
1 या 2 नहीं 15 तरह का होता है एमबीए एडमिशन लेने से पहले समझें हर कोर्स
MBA Courses in India: हर साल लाखों स्टूडेंट्स एमबीए करते हैं. इनमें से कई लाख आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा देते हैं. एमबीए में एडमिशन लेने से पहले उसके हर कोर्स की जानकारी होनी चाहिए. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, अनुभवी युवाओं जैसी कैटेगरीज को ध्यान में रखते हुए एमबीए कोर्स डिजाइन किए जाते हैं.
नई दिल्ली (MBA Courses in India). देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करने के लिए कैट, सीमैट, जीमैट जैसी परीक्षाएं पास करना अनिवार्य है. आईआईएम में कैट स्कोर के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. आमतौर पर एमबीए कोर्स 2 सालों का होता है लेकिन आज की जरूरत को देखते हुए उसे कई तरह से कस्टमाइज कर दिया गया है. इन दिनों पार्ट टाइम एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, ऑनलाइन एमबीए जैसे कई ऑप्शन हैं.
एमबीए को 10 मुख्य कैटेगरीज़ में बांटा गया है. हालांकि अगर थोड़ी डिटेल में जाएं तो विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए कोर्स की 10 से ज्यादा कैटेगरी आसानी से मिल सकती हैं. अगर आप एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के एमबीए कोर्स की जानकारी होना जरूरी है. बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद के जिस कोर्स में एडमिशन लिया है, उसके लिए कैट स्कोर की जरूरत नहीं है.
Types of MBA: एमबीए के प्रकार
एमबीए कई तरह का होता है. आप जरूरत, समय, योग्यता, आर्थिक स्थिति जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए परफेक्ट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जानिए एमबीए के प्रकार-
1. फुल टाइम एमबीए (Full Time MBA): यह 2 सालों का एमबीए प्रोग्राम है. इसके लिए मैनेजमेंट कॉलेज के कैंपस में होने वाली क्लासेस अटेंड करना जरूरी है.
2. पार्ट टाइम एमबीए (Part Time MBA): इस एमबीए कोर्स को वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी क्लासेस वीकेंड पर या शाम को लगती हैं.
यह भी पढ़ें- किसी पर भूत का साया, कोई बना स्पाइडरमैन, पुलिस भर्ती परीक्षा में कैसे-कैसे लोग
3. एग्जीक्यूटिव एमबीए (EMBA): अगर आपके पास कुछ सालों तक काम करने का अनुभव है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है. इसमें लीडरशिप और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट पर फोकस किया जाता है.
4. ऑनलाइन एमबीए (Online MBA): यह एक डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम है. इसमें फ्लेक्सिबिलिटी का ख्याल रखा जाता है.
5. स्पेशलाइज्ड एमबीए (Specialized MBA): इस एमबीए कोर्स में किसी खास इंडस्ट्री या फंक्शन पर फोकस किया जाता है, जैसे-
– एमबीए इन फाइनेंस
– एमबीए इन मार्केटिंग
– एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्सेस
– एमबीए इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट
– एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट
6. डुअल एमबीए (Dual MBA): इस एमबीए कोर्स में 2 स्पेशलाइजेशन या एमबीए को किसी दूसरी डिग्री के साथ मर्ज किया जाता है.
7. इंटरनेशनल एमबीए (International MBA): इसमें ग्लोबल एजुकेशन पर फोकस किया जाता है. इसमें स्टूडेंट को विदेशी संस्थान से पढ़ाई करने का अवसर भी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें- DU के किन कॉलेजों में सीटें खाली हैं? अभी भी मिल सकता है एडमिशन
8. एक्सीलेरेटेड एमबीए (Accelerated MBA): यह एमबीए प्रोग्राम दो साल से कम ड्यूरेशन में खत्म हो जाता है.
9. मॉड्यूलर एमबीए (Modular MBA): यह थोड़ा अलग टाइप का एमबीए है. इसमें ऑनलाइन और ऑन कैंपस लर्निंग, दोनों शामिल होते हैं.
10. मिनी एमबीए (Mini MBA): इसे कम ही लोग वरीयता देते हैं. यह एमबीए का सबसे छोटा सर्टिफिकेट कोर्स है. इसमें कुछ जरूरी टॉपिक्स ही कवर किए जाते हैं.
11- हाइब्रिड एमबीए (Hybrid MBA): भारत में फिलहाल इसकी लोकप्रियता कम है. विदेशी संस्थानों में हाइब्रिड एमबीए आम है.
12. फ्लेक्सिबल एमबीए (Flexible MBA): वर्किंग प्रोफेशनल्स या जो स्टूडेंट्स ज्यादा बिजी रहते हैं, वो अपने शेड्यूल के हिसाब से फ्लेक्सिबल एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- स्कूल में मिला था रिजेक्शन, IAS बनते ही बदली जिंदगी, पैरालंपिक में मिला मेडल
13. वीकेंड एमबीए (Weekend MBA): जो स्टूडेंट्स सिर्फ वीकेंड यानी सैटरडे-संडे को फ्री रहते हैं, वह वीकेंड एमबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
14. ईवनिंग एमबीए (Evening MBA): अगर आप दिन में व्यस्त रहते हैं लेकिन शाम को कुछ घंटे फ्री होते हैं तो ईवनिंग एमबीए कोर्स बेस्ट है.
19. वन ईयर एमबीए (One-Year MBA): हर कोई 2 वर्षीय एमबीए में एडमिशन नहीं ले सकता है. जिन्हें जल्दी नौकरी करनी हो या जो 2 सालों की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह परफेक्ट है.
Tags: Career Guidance, Career Tips, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed