ये घरेलू स्प्रे पल में भगाता है लाल चींटियां गंध से होती बेचैन नहीं करती आपके घर का रुख बस 4 चीजों से तैयार
घरों में और खासकर किचन में अक्सर लाल चींटियां परेशानी का सबब बनती हैं. इन्हें भगाने के लिए बाजार से महंगे और खतरनाक केमिकल लाने की जरूरत नहीं. पानी, कपूर, एसिड पाउडर, सिरके और डिटॉल से ऐसा स्प्रे बनता है कि चींटियां ना केवल भागती हैं बल्कि लौटकर भी नहीं आतीं.