अंडा उबालने की आसान ट्रिक्स! ना फटेगा न रहेगा कच्चा मिलेगा बेहतरीन स्वाद

अंडा उबालना आसान लगता है, लेकिन सही तरीके न अपनाने पर अंडा फट जाता है या ठीक से नहीं उबलता. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए होम मेकर निधि चौधरी ने अंडा उबालने के आसान और कारगर टिप्स बताए हैं. सही तापमान, समय और कुछ छोटे घरेलू उपाय अपनाकर अंडे को परफेक्ट तरीके से उबाला जा सकता है. इन तरीकों से न सिर्फ अंडा फटने से बचेगा, बल्कि उसका छिलका भी आसानी से निकल जाएगा. इस वीडियो में जानिए अंडा उबालने की सरल विधि और उपयोगी ट्रिक्स.

अंडा उबालने की आसान ट्रिक्स! ना फटेगा न रहेगा कच्चा मिलेगा बेहतरीन स्वाद