फंटूश फूड का इंस्टेंट चटपटा प्याज का अचार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आज ही ट्राई करें 2 मिनट में होगा तैयार
फंटूश फूड का इंस्टेंट चटपटा प्याज का अचार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आज ही ट्राई करें 2 मिनट में होगा तैयार
Onion pickle recipe: बिहारी थाली में अचार भले ही कोने में रहता है, लेकिन स्वाद की जान वही होता है. नींबू और आम के अचार के अलावा अब 2 मिनट में बनने वाला प्याज का इंस्टेंट अचार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फंटूश फूड द्वारा शेयर की गई इस रेसिपी की खासियत है- कम समय, कम मेहनत और जबरदस्त चटपटा स्वाद. पतले कटे प्याज, हरी मिर्च, धनिया, लहसुन और मूंगफली-लहसुन के दरदरे मिश्रण से तैयार यह अचार खाने का मजा कई गुना बढ़ा देता है. यह झटपट बनने वाली रेसिपी हर थाली को खास बना देती है.