एवरेस्ट से भी कम ऊंचाई फिर भी नहीं चढ़ पाया कोई इस पहाड़ी का रहस्य बना अबूझ

दुनिया में एक से बढ़कर एक ट्रैकिंग वाले पहाड़ हैं. लोग उनपर ट्रैक करना भी पसंद करते हैं. लोगों ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर लिया है. मगर, एक ऐसा भी पहाड़ है, जहां कोई जा नहीं सका है, अगर कोई गया भी तो लौट कर आया नहीं. कौन है ये पहाड़?

एवरेस्ट से भी कम ऊंचाई फिर भी नहीं चढ़ पाया कोई इस पहाड़ी का रहस्य बना अबूझ