आसमान में टकराने से बचे प्लेन बची 227 पैसेंजर्स की जान सामने आई ATC की चूक
IGI Airport Near Miss Report: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दो प्लेन्स में मौजूद 227 मुसाफिरों की जान पर तब बन आई, जब इथयोपियन एयरलाइंस और विस्तारा एयर का प्लेन बेहद करीब आ गए. अब इस घटना को लेकर एएआईबी ने अपनी जांच रिपोर्ट जारी की है.
