बेचारे क्या करें! इस गांव के लड़कों से शादी ही नहीं कर रही लड़कियां ये है वजह
बेचारे क्या करें! इस गांव के लड़कों से शादी ही नहीं कर रही लड़कियां ये है वजह
Ajab Gajab: वडोदरा जिले के अंगारा गांव में एक ऐसी समस्या खड़ी हो गई है जिससे यहां के लड़कों से लड़कियां शादी ही नहीं कर रही हैं. मजबूर युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है.
हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, जहां तकनीक और विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण गुजरात के वडोदरा जिले के नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित अंगारा गांव है.
शादी करने को तैयार नहीं लड़कियां
इस गांव में एक विचित्र समस्या ने जन्म लिया है. यहां की युवा महिलाएं गांव के लड़कों से शादी करने को तैयार नहीं हैं. कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस गांव में पानी की गंभीर समस्या है. यहां के लोग पीने के लिए स्वच्छ पानी से वंचित हैं, और भूजल इतना प्रदूषित है कि बोरवेल से लाल रंग का पानी निकलता है.
लाल पानी ने बिगाड़ा जीवन
गांव के भूजल का प्रदूषण ऐसा है कि स्थानीय लोग पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर हैं. साफ पानी के अभाव में न केवल जीवन मुश्किल हो गया है, बल्कि यहां की खेती भी प्रभावित हो रही है. लाल पानी की समस्या ने खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बुरी तरह झकझोर दिया है.
प्रदूषण का जिम्मेदार कौन?
नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दशकों पहले कुछ गैर-जिम्मेदार कंपनियों ने अपने कचरे और प्रदूषित पानी को बिना उपचार के जमीन में बहा दिया. इसका असर इतना गहरा हुआ कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद गांवों के सभी जलस्रोत – बोरवेल, कुएं, और झीलें – प्रदूषित हो गईं. आज इस क्षेत्र में जहां भी बोरवेल खोदा जाता है, वहां लाल रंग का पानी निकलता है.
युवाओं का पलायन
पानी की इस गंभीर समस्या ने यहां के युवाओं को मजबूर कर दिया है कि वे गांव छोड़कर अन्य जगहों पर बसने का प्रयास करें. गांव के लड़कों से शादी के लिए कोई लड़की तैयार नहीं है, और यह समस्या पूरे गांव के लिए सामाजिक और आर्थिक संकट बन गई है.
स्थानीय मांग
गांव के लोग इस जलसंकट से बेहद परेशान हैं. वे चाहते हैं कि सरकार और संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें. साथ ही भूजल स्तर को सुधारने और पानी को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जाएं. केवल तभी गांव के लोग सामान्य जीवन जी सकेंगे और यहां के युवा अपना भविष्य संवार सकेंगे.
Tags: Ajab Gajab, Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed