गिलहरी अनाथ बच्चों को गोद लेकर पालती हैं मगर शर्तें लागू जानें दिलचस्प तथ्य
गिलहरी अनाथ बच्चों को गोद लेकर पालती हैं मगर शर्तें लागू जानें दिलचस्प तथ्य
Interesting Facts about Animals: आपने घर के बाहर, आंगन में और पार्क में पेड़ों पर उछलती कूदती देखी होंगी गिलहरियां... मगर क्या आप जानते हैं कि ये छोटी मासूम से गिलहरी अपनी दुनिया में बहुत ही परोपकारी और दयालु है...
Interesting Facts about Animals: जानवरों की दुनिया में कई बार इंसानों की दुनिया से ज्यादा दयालु होती है. चौंकाने वाली बात यह है कि पेड़ों पर उछती कूदती जिस गिलहरी को हम देखते हैं वह कई बार गिलहरियों के अनाथ बच्चों को गोद ले लेती हैं.
गिलहरियां वास्तव में अनाथ गिलहरी के बच्चों को ही गोद लेती हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ शर्तें होती हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ ग्वेल्फ द्वारा की गई एक अध्ययन के अनुसार, लाल गिलहरियां अनाथ बच्चों को तभी गोद लेती हैं जब वे गोद लेने वाली मां के करीबी रिश्तेदार होते हैं. गिलहरियों में भी रिश्तेदारी और देखभाल की भावना होती है जिससे वे अपने परिवार के बच्चों को अपनाने के लिए तैयार रहती हैं.
वैसे रिसर्च कहती हैं कि लाल गिलहरियां थोड़ा अनसोशल होती हैं और वह पहले यह जांचती हैं कि गिलहरियों के वे अनाथ बच्चे उनके ‘रिश्तेदार’ हैं या नहीं, और इस आधार पर गोद लेने का निर्णय करती हैं.
हालांकि गिलहरी के गोद लेने के मामले बहुत कम होते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि गोद लिए गए बच्चे गोद लेने वाली मां के भतीजे, भतीजी, भाई-बहन या पोते-पोतियां थे. (एजेंसियों से इनपुट)
Tags: Ajab Gajab, Interesting news, Science factsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed