जम्मू-कश्मीर से 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में हैं आरोपित

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले महीने विस्फोटक लगाने के मामले में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो रिमोट से चलने वाले परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) भी बरामद किए हैं. दो हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनी और केनुसा बांदीपोरा के वसीम राजा को गिरफ्तार किया गया. डेटोनेटर के साथ दो रिमोट नियंत्रित आईईडी बरामद हुए.’

जम्मू-कश्मीर से 2 ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी गिरफ्तार बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में हैं आरोपित
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले महीने विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने उनके कब्जे से दो रिमोट से चलने वाले परिष्कृत विस्फोटक उपकरण ( आईईडी) भी बरामद किए हैं. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘सोपोर पुलिस ने केनुसा बांदीपोरा में हाल ही में आईईडी विस्फोट की घटना का खुलासा किया है. दो हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनी और केनुसा बांदीपोरा के वसीम राजा को गिरफ्तार किया गया. डेटोनेटर के साथ दो रिमोट नियंत्रित आईईडी बरामद हुए.’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आतंकवादियों ने 15 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के केनुसा-अस्टांगो इलाके में एक आईईडी लगाया था, जिसका वजन लगभग 18 किलोग्राम था और इसमें दो गैस सिलेंडर लगे थे. सुरक्षा बलों ने विस्फोटक उपकरण का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. ये भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर सब इंस्पेक्टर परीक्षा घोटाले में बड़ा एक्‍शन, CBI ने 4 और लोगों को किया गिरफ्तार इससे पहले पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि पुलवामा के खांडीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जहां तीन आतंकवादी मारे गए, वहीं अनंतनाग के सेमथान में एक आतंकी को ढेर किया गया. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा के तीन कथित “हाइब्रिड” आतंकवादियों को श्रीनगर और बडगाम जिलों में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान गिरफ्तार भी किया गया है. तीनों आतंकियों के पास से पुलिस ने 10 किलो बकेट आईईडी और 2 हथगोला बरामद किया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा रंगरेथ क्षेत्र में सीटू में आईईडी को नष्ट किया जा रहा है. तीनों आतंकवादियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Terrorists ArrestedFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 15:56 IST