पूसा की नई उन्‍नत किस्‍मों को किसानों तक पहुंचाएंगी निजी कंपनियां

इंडियन एग्रीकल्‍चर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (आरएआरआई-पूसा) ने कई वर्ष उन्‍नत किस्‍म के कई फसलों के बीज तैयार किए हैं और इनमें से तमाम नोटिफाइड भी हो चुके हैं.

पूसा की नई उन्‍नत किस्‍मों को किसानों तक पहुंचाएंगी निजी कंपनियां
नई दिल्‍ली. इंडियन एग्रीकल्‍चर रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (आरएआरआई-पूसा) ने कई वर्ष उन्‍नत किस्‍म के कई फसलों के बीज तैयार किए हैं और इनमें से तमाम नोटिफाइड भी हो चुके हैं. यानी किसानों को इस वर्ष बीज मिल सकेंगे. इन बीजों को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए आरएआरआई-पूसा कुछ कंपनियों के साथ एमओयू साइन करने जा रही है, जिससे किसानों तक उन्‍नत किस्‍म के बीच पहुंच सकें. पूसा ने गेंहू के बीज एचडी 3385 और एचडी खोजा है, जो अक्‍तूबर में ही बोया जा सकता है. इसके अलावा चावल और दालों के बीज भी खोजे हैं. इनसे किसानो की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह बीज सभी विक्रेताओं के पास उलब्‍ध नहीं होंगे. इसके लिए कुछ चुनिंदा विक्रेताओं के साथ एमओयू साइन किया जाएगा, जिससे किसानों को गांव के आसपास ही बीज मिल सकेगा. एमओयू साइन होने के बाद विक्रेताओं की लिस्‍ट भी जारी की जाएगी, जिससे किसान आसपास के विक्रेताओं बीज ले सकेंगे. Tags: Agriculture, FarmerFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed