156 करोड़ मच्छरदानी दे दीजिए कहां से आया केंद्र के पास अजीब डिमांड

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी ने केंद्र को लिखा कि मलेरिया के मामलों में और वृद्धि को रोकने और मलेरिया के बोझ को कम करने के लिए राज्य द्वारा किए गए प्रयासों को बनाए रखने के लिए ओडिशा राज्य को 1.56 करोड़ मच्छरदानी की तत्काल आपूर्ति के मामले पर गौर करें.

156 करोड़ मच्छरदानी दे दीजिए कहां से आया केंद्र के पास अजीब डिमांड
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने राज्य में मलेरिया के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया है. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी ने सोमवार को इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा. पुजारी ने कहा है कि मलेरिया संक्रमण को प्रभावी तरीके से फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने 2020-21 में ओडिशा को 1.56 करोड़ मच्छरदानी उपलब्ध कराया था. उन्होंने कहा कि 2023 में ही ये मच्छरदानी बदले जाने थे, जिसमें एक साल की देरी हो गई है और इसके चलते राज्य में मलेरिया के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है. गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं… जमानत याचिका क्यों नहीं डाली? जब सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा सवाल पुजारी ने लिखा, ‘मलेरिया के मामलों में और वृद्धि को रोकने और मलेरिया के बोझ को कम करने के लिए राज्य द्वारा किए गए प्रयासों को बनाए रखने के लिए ओडिशा राज्य को 1.56 करोड़ मच्छरदानी की तत्काल आपूर्ति के मामले पर गौर करें.’ पुजारी ने मलेरिया के मामलों को और बढ़ने से रोकने के लिए मच्छरदानी की तत्काल आपूर्ति करने का केंद्र से आग्रह किया. ‘राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ (एनसीवीबीडीसी) के अनुसार, ओडिशा में 2023 में मलेरिया के 41,971 मामले सामने आये थे, जो सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक थे. ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में 31,713, झारखंड में 31,140, पश्चिम बंगाल में 26,493, त्रिपुरा में 22,412, मिजोरम में 17,991, महाराष्ट्र में 16,164 और उत्तर प्रदेश में 13,585 मामले सामने आये थे. . Tags: Central govt, Malaria, Mosquitoes, OdishaFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 22:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed