मिट्टी से पैसा कमाने का मौका! फ्री में प्रशिक्षण रहना-खाना मुफ्त ₹250 भी

Ballia News: बलिया जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने बताया कि माटी कला विकास कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय माटी कला (मिट्टी के सामान बनाने का हुनर) के कारीगर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना में बलिया जनपद से 25 लोग चयनित होंगे. प्रशिक्षण के दौरान मानेदय/निशुल्क रहने-खाने की सुविधा भी मिलेगी.

मिट्टी से पैसा कमाने का मौका! फ्री में प्रशिक्षण रहना-खाना मुफ्त ₹250 भी
सनन्दन उपाध्याय /बलिया: सरकार की कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, जो जनहित में है. इसी कड़ी में सरकार बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आई है. इस योजना के तहत लोगों को फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह खुद का बिजनेस कर सके. इतना ही नहीं, प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कुछ पैसे भी प्रदान किए जाएंगे. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं. बलिया जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने बताया कि माटी कला विकास कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय माटी कला (मिट्टी के सामान बनाने का हुनर) के कारीगर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना में बलिया जनपद से 25 लोग चयनित होंगे. प्रशिक्षण के दौरान मानेदय/निशुल्क रहने-खाने की सुविधा के साथ-साथ भविष्य में फ्री में विद्युत चालित चाक (मिट्टी से सामान बनाने वाली तकनीक) वितरण एवं ऋण में भी आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसका आवेदन उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के वेबसाइट – www.upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 30 तारीख के बाद बंद हो जाएगी. यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में होगा, साथ में ₹250 भी प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा. आवेदन के लिए जरूरी होंगे ये कागज आवेदन करने के लिए सबसे पहले फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करनी होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद मूल प्रति अपलोड किए गए दस्तावेज के साथ संलग्न कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में जमा करना बेहद जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. Tags: Ballia news, Business ideas, Business news, Local18, New Business IdeaFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed