साथ-साथ चल रही थीं 4 ट्रकें पुलिस ने रोका शटर उठाया तो भरे थे कैश ही कैश

Bizarre News: 2,000 करोड़ रुपये के खराब नोटों से भरे चार कंटेनर ट्रकों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया क्योंकि ये कैश बैंकों के थे. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

साथ-साथ चल रही थीं 4 ट्रकें पुलिस ने रोका शटर उठाया तो भरे थे कैश ही कैश
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब सड़क पर एक साथ चल रहीं चार ट्रकों में नोटों का अंबार देखा. इन चारों ट्रकों में 2 हजार करोड़ रुपए कैश थे, जिसे देखने के बाद पुलिस की टीम के होश उड़ गए. हालांकि, बाद में एक ऐसी जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने कुछ देर बाद उन ट्रकों को छोड़ दिया. दरअसल, 2,000 करोड़ रुपये के ‘गंदे या खराब’ नोटों से भरे चार कंटेनर ट्रकों को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया क्योंकि ये कैश बैंकों के थे. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अनंतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजीपी) आर एन अम्मी रेड्डी ने कहा कि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कैश से भरे ट्रकों को छोड़ दिया गया और ये करेंसी नोट आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और फेडरल बैंक के थे. अधिकारी ने कहा कि केरल से आने वाले ट्रक हैदराबाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर जा रहे थे. किन बैंकों के थे ये कैश? अधिकारी रेड्डी ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ट्रकों को रोक लिया गया और इसकी जांच की गई. जब ट्रकों के शटर उठाए गए तो नोटों का अंबार लगा था. यह मूल रूप से गंदे नोटों की खेप थी, जो आईसीआईसीआई, आईडीबीआई और फेडरल बैंक से संबंधित थी और इसकी कीमत 2,000 करोड़ रुपये थी. इन्हें कोच्चि से आरबीआई, हैदराबाद ले जाया जा रहा था.’ बता दें कि आंध्र प्रदेश में संसदीय और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को एक साथ होंगे. ट्रकों को एस्कॉर्ट करने वाले वाहन थे पुलिस ने बताया कि इन चारों ट्रकों को एस्कॉर्ट करने वाले वाहन थे और सभी आवश्यक दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए थे. डीआईजीपी ने कहा कि संबंधित बैंकों और आरबीआई से पुष्टि ली गई और सत्यापित की गई. अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों, चुनाव रिटर्निंग अधिकारी और अन्य को सत्यापन प्रक्रिया में शामिल किया गया था. हालांकि, रेड्डी ने कहा कि राज्य पुलिस को ऐसे करेंसी नोटों की आवाजाही के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं थी. Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Andhra Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed