मैथ्स की महारथी है द्विजा कंप्यूटर सा तेज दिमागJEE एडवांस्ड में गाड़े झंडे
मैथ्स की महारथी है द्विजा कंप्यूटर सा तेज दिमागJEE एडवांस्ड में गाड़े झंडे
JEE Topper Success Story: आईआईटी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो गई है. इसी परीक्षा के जरिए ही IIT में एडमिशन मिलता है. आज एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिमाग कंप्यूटर सा तेज है और अब वह जेईई एडवांस्ड में 7वीं रैंक हासिल की हैं.
JEE Topper Success Story: आईआईटी मद्रास ने आज जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में लड़कियों में राजकोट की द्विजा पटेल ने टॉप किया है. उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं. इससे पहले जेईई मेन की परीक्षा में भी द्विजा ने गुजरात में 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ लड़कियों की कैटेगरी में टॉपर रही थीं. उनके पिता चाहते उनका परिवार द्विजा की उल्लेखनीय उपलब्धि से खुश और गौरवान्वित है.
द्विजा पटेल के पिता चाहते थे कि कक्षा 9वीं पास करने के बाद कोडिंग क्लास के बाद कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें. लेकिन द्विजा (Dwija Patel) के जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के बाद लगता है कि उनकी ख्वाहिश अब पूरी हो जाएगी. द्विजा का मैथ्स सबसे पसंदीदा विषय है. उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं में कोडिंग का अध्ययन किया है. जिस उम्र में बच्चे मैथ्स के कैलेकुलेशन में उलझे हुए होते हैं, उस उम्र में वह कोडिंग की क्लास करती थीं.
जेईई एडवांस्ड में हासिल की 7वीं रैंक
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 7 लाने वाली द्विजा (Dwija Patel) मूल रूप से गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं. वह राजस्थान के कोटा में रहकर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रही हैं. वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. द्विजा पटेल ने जेईई मेन की परीक्षा में में भी 300 में से 290 अंक प्राप्त किए थे. द्विजा अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठिन परिश्रम को देती हैं. वह रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करती हैं, जो उनके शैक्षणिक लक्ष्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प को बताता है.
IIT बॉम्बे से करना चाहती है पढ़ाई
जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में लड़कियों में टॉपर रहे द्विजा के पिता धर्मेशभाई पेशे से शिक्षक हैं और उनकी मां किरणबेन एक गृहिणी हैं. उनके पिता ने द्विजा (Dwija Patel) के कक्षा 9वीं पास करने के बाद फैसला किया कि उसे कोडिंग क्लास लेने के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करनी चाहिए. अब, जेईई एडवांस्ड परीक्षा में द्विजा के बेहतरीन परफॉर्म को देखकर, उन्हें बेहद गर्व है. द्विजा के माता-पिता ने उनके इस सफर में पूरे दिल से समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें…
जेईई एडवांस्ड में लड़कियों में द्विजा पटेल रहीं टॉपर, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
IIT जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, इंदौर के वेद लाहोटी ने किया टॉप
Tags: JEE Advance, JEE ExamFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed