फिर चमक दिखा रहा ऑटो सेक्टर 21% की ग्रोथ फेस्टिव सीजन में तोड़ सकता है रिकॉर्ड
फिर चमक दिखा रहा ऑटो सेक्टर 21% की ग्रोथ फेस्टिव सीजन में तोड़ सकता है रिकॉर्ड
कोरोना के बाद एक बार फिर ऑटो सेक्टर की चमक लौट रही है. अगस्त 2022 को लेकर सिएम की रिपोर्ट में ऑटो सेक्टर ने 21 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है. वहीं अब माना जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन में ये बढ़त रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
हाइलाइट्सकोरोना काल के बाद ऑटो सेक्टर में एक बार फिर ग्रोथ दिखनी शुरू हो गई है.नवरात्रों और दिवाली के दौरान ऑटो सेल्स में अच्छी बढ़त की उम्मीद है.विशेषज्ञों के अनुसार कार और टू व्हीलर सेग्मेंट में अच्छी बिक्री देखी जाएगी.
नई दिल्ली. पहले वैश्विक अर्थव्यवस्था का स्लो डाउन और फिर अचानक कोरोना महामारी की मार ने ऑटो सेक्टर की कमर तोड़ कर रख दी थी. लेकिन एक बार फिर कोरोना से उबरने के बाद बाजार में कुछ रौनक दिखने लगी है. इसका असर ऑटो सेक्टर पर भी साफ देखा जा सकता है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की एक रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो ये साफ हो जाता है कि दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों तक की सेल में खासा इजाफा हुआ है. सिएम ने अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट में बताया है कि एक महीने में अंदर भारत में 2,81,210 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई. वहीं अगस्त 2021 के आंकड़ाें से तुलना की जाए तो ये 2,32,224 था. इससे साफ है कि पिछले साल के मुकाबले ऑटो सेक्टर ने काफी बढ़त ली है. ये बढ़त करीब 21 प्रतिशत की है.
इस बढ़त के पीछे अब मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये बरकरार रहेगी और नवरात्रों के शुरू होने के साथ ही इसके और बढ़ने की उम्मीद है. जानकारों का कहना है कि ऑटो सेक्टर में नवरात्रों के दौरान तेज बढ़त देखने को मिलेगी. इस दौरान दो पहिया वाहनों की खरीद में अच्छी तेजी दिखने के साथ ही कारों की बिक्री भी काफी बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः टायर को समझना भी है जरूरी, पहिए पर लिखी हर बात का संबंध है आपकी कार से
स्कूटर की बिक्री में 9.5 फीसदी का उछाल
सिएम की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2022 में 5,04,146 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं अगस्त 2021 के आंकड़ाें पर नजर डाली जाए तो ये 4,60,284 यूनिट्स ही बिकी थीं. ऐसे में स्कूटर के मार्केट ने पिछले साल के मुकाबले 9.5 फीसदी का उछाल लिया.
मोटरसाइकिल में 23.3 प्रतिशत की बढ़त
वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री पर नजर डाली जाए तो इसमें 23.1 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. अगस्त 2022 में 10,16,794 मोटरसाइकिलें बिकीं, वहीं अगस्त 2021 में 8,25,894 मोटरसाइकिलें ही बिकी थीं. इस हिसाब से मोटरसाइकिलों की बिक्री में सभी व्हीकल सेग्मेंट्स में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया.
कार बिक्री में भी जबर्दस्त बढ़त
वहीं कारों की बात की जाए तो अगस्त 2022 में 133477 यूनिट्स बिकीं, वहीं अगस्त 2021 के आंकड़ाें को देखा जाए तो ये 108508 यूनिट्स ही था. ऐसे में कारों की बिक्री में करीब 23 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः 10 लाख तक की कार खरीदने का सपना पूरा करेंगे ये 10 बैंक, सबसे सस्ती ब्याज दर के साथ देखें कितनी होगी EMI
एसयूवी में भी बढ़ रहा बाजार
वहीं एसयूवी की बिक्री की बात की जाए तो अगस्त 2022 में 1,35,497 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई. वहीं अगस्त 2021 में ये बिक्री 1,12,863 यूनिट्स ही थी. इस हिसाब से एसयूवी की बिक्री में 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
वैन भी 12.7 प्रतिशत की बढ़त पर
अगस्त 2022 में वैन की कुल 12,236 यूनिट्स बिकीं, वहीं अगस्त 2021 में 10,853 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई थी. इस तहर वैन्स की बिक्री में भी 12.7 फीसदी की बढ़त देखी गई.
ये भी पढ़ेंः SUV का है प्लान तो पहले जान लें कौन सी गाड़ी है आपके परिवार और बजट में फिट, यहां देखें पूरी लिस्ट
तिपहिया वाहनों में 8.7 प्रतिशत की बढ़त
वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़त दर्ज की गई. अगस्त 2022 में 9,397 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं अगस्त 2022 में 10,300 यूनिट्स की सेल हुई थी. तिपहिया वाहनों की बिक्री में 8.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Auto News, Auto sale, CarFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 16:21 IST