टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में पेशी के दौरान लगे चोर-चोर के नारे

लोगों ने अनुब्रत मंडल को जूते तक दिखाए और चोर-चोर का नारा भी लगाया. मंडल को पशु तस्करी के एक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को 20 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में पेशी के दौरान लगे चोर-चोर के नारे
हाइलाइट्सकोर्ट ने अनुब्रत मंडल को 20 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.सीबीआई ने जांच में सहयोग न करने पर अनुब्रत मंडल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था.कोर्ट में पेशी के दौरान लोगों ने अनुब्रत मंडल को जूते तक दिखाएं. आसनसोल. पश्चिम बंगाल के आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में टीएमसी बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पेश करने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अनुब्रत मंडल को जूते तक दिखाए और चोर-चोर का नारा भी लगाया. मंडल को पशु तस्करी के एक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को 20 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में बृहस्पतिवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में तृणमूल नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह खराब सेहत का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने तृणमूल नेता को गिरफ्तार करने से पहले उन्हें आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत एक नोटिस दिया. इससे पूर्व दिन में सीबीआई के कम से कम आठ अधिकारियों का दल केंद्रीय बलों के साथ सुबह लगभग 10 बजे मंडल के आवास पर पहुंचा और जांच के तौर पर तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि मंडल से उनके आवास की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगभग एक घंटे तक पूछताछ की गई. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया है. हमें इस घोटाले में मंडल की सीधी संलिप्तता का पता चला है. हम आज उनसे पूछताछ करेंगे और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि सीबीआई बोलपुर के एक अस्पताल के डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने मंडल को 14 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारी तृणमूल नेता के साथ ही उनके कई करीबी साथियों के आवास पर छापे मार रहे हैं. मंडल से सीबीआई ने दो बार पूछताछ की है. केंद्रीय एजेंसी ने उनके अंगरक्षक सैगल हुसैन को भी गिरफ्तार किया है.  इस बीच सत्तारूढ़ तृणमूल ने कहा कि पार्टी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘पार्टी सही समय पर उचित निर्णय लेगी. लेकिन, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि टीएमसी भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में समझौता नहीं करेगी.’’ #WATCH | West Bengal: Anger in people as they show shoes, shout slogans of ‘chor, chor’ during the production of TMC Birbhum district president Anubrata Mondal in a special CBI court of Asansol. Mondal had been arrested by the CBI in a cattle smuggling case. https://t.co/iE0Ui4xTQ6 pic.twitter.com/Z8yqQWI3JE — ANI (@ANI) August 11, 2022 सेन ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार और गलत कृत्यों को कतई सहन नहीं करेगी. इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए तृणमूल का शीर्ष नेतृत्व शाम को बैठक कर सकता है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि मंडल की गिरफ्तारी से साबित होता है कि सत्तारूढ़ दल भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संबंध में एक बयान देना चाहिए. अनुब्रत मंडल 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को गुरुवार को आसनसोल अदालत ने मवेशी तस्करी मामले में 20 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया. सीबीआई ने जहां 14 दिन की हिरासत के लिए प्रार्थना की. वहीं अदालत ने नौ दिनों की हिरासत की अनुमति दी. उन्हें आज रात कोलकाता लाए जाने और सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय में पूछताछ किए जाने की संभावना है. (इनपुट भाषा से) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, West bengalFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 19:05 IST