3 बार सरकार बना ली अब भी आप इतनी दौड़ धूप क्यों करते हैं PM ने दिया ये जवाब
3 बार सरकार बना ली अब भी आप इतनी दौड़ धूप क्यों करते हैं PM ने दिया ये जवाब
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां भारत के सामने भी है, लेकिन यहां पर सकारात्मकता है, जिसको सभी महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि आज इंडियन सेंचुरी की बात हो रही है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन यह आराम का वक्त नहीं है. देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है. पीएम मोदी ने कहा, “अक्सर लोग मुझे कहते हैं कि पिछले 10 साल में इतने काम हुए हैं. आपने तीन बार अपनी सरकार बना ली है. अब भी आप इतनी मेहनत क्यों करते हैं, इतनी दौड़ धूप क्यों करते हैं?”
पीएम मोदी ने कहा कि उनको ऐसा कहने वाले लोग बहुत मिले हैं. उनलोगों का कहना है कि अब मेहनत की क्या जरूरत है, लेकिन जो सपने हमने देखे हैं और जो संकल्प हम लेकर चले हैं, उसमें न चैन के लिए कोई जगह है न ही आराम के लिए. वे सोमवार को एक टीवी ईवेंट में बोल रहे थे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने शासन के पिछले 10 साल के कामों का ब्योरा भी दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि लोग पूछते हैं क्या इतना करना काफी नहीं है? पीएम मोदी ने आगे जवाब दिया, “नहीं… इतनी करना काफी नहीं है. आज भारत दुनिया के सबसे युवा देश में एक है. इस युवा शक्ति की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए आसमान की ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है. इस ऊंचाई को छूने के लिए हमें बहुत तेजी से बहुत सारा कार्य करने की जरूरत है.”
पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए आगे कहा, “पिछले 10 साल में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. पिछले 10 साल में 16 करोड़ गैस कनेक्शन मिले हैं. इसी अवधि में 350 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिसमें 15 से ज्यादा एम्स हैं. पिछले 10 सालों में डेढ़ लाख से ज्यादा स्टार्टअप हुए हैं, जिसमें आठ करोड़ युवाओं ने मुद्रा लोन लेकर पहली बार अपना काम शुरू किया है.”
पीएम ने कहा, “देश को 2047 तक विकसित बनाने का हमारा लक्ष्य है. इसलिए सफलता का मापदंड सिर्फ ये नहीं है कि हमने क्या पाया… अब हमारा आगे क्या लक्ष्य है, हमें कहां पहुंचना है… हम उस ओर देख रहे हैं. 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी इसी सोच को दिखाता है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में जिस तेजी से काम कर रहा है, वो अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 125 दिन पूरा हुआ. इसमें हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घरों को मंजूरी दी है. इस दौरान हमने 9 लाख करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है, 15 नई वंदे भारत ट्रेन चलाई है, 8 नए एयरपोर्ट के काम शुरू हुए हैं, युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है.”
Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed