PICS: चंबा रुमाल में उकेर दिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका में बढ़ाएगा हिमाचल की शान
Chamba Rumal in South Africa: हाल ही में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के रूमाल को देश और दुनिया में पहचान दिलाने के लिए ललिता वकील को केंद्र सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. 1954 को चंबा के सपड़ी मोहल्ला में जन्मी ललिता वकील ने चंबा रुमाल को देश-विदेश में नई पहचान दिलाई है.
