चीन सीमा पर तैनात भारत की रोबोटिक आर्मी सामान उठाता है जानकारी भी जुटाता है

ROBOTIC MULES: भारतीय सेना एनिमल ट्रांसपोर्ट को धीरे धीरे खत्म कर उसकी जगह रोबोट को शामिल करने के प्लान पर आगे बढ़ रही है. साल 2030 तक इसे 50 से 60 फीसदी तक कम कर देने की तैयारी है. खास बात यह है कि यह तकनीक भारत में ही इजात की गई है.

चीन सीमा पर तैनात भारत की रोबोटिक आर्मी सामान उठाता है जानकारी भी जुटाता है