कर्ज में डूबा शख्स बेचने जा रहा था घर जीती 1 करोड़ की लॉटरी जानिए अब क्या करेगा इतने रुपये का
कर्ज में डूबा शख्स बेचने जा रहा था घर जीती 1 करोड़ की लॉटरी जानिए अब क्या करेगा इतने रुपये का
कर्ज चुकाने के लिए 50 वर्षीय मोहम्मद बावा अपना घर बेचने जा रहे थे. लेकिन घर बिकने से ठीक दो घंटे पहले बावा की किस्मत चमकी और उन्होंने 1 करोड़ की लॉटरी जीती. लॉटरी लगने की उम्मीद में बावा पिछले 4 महीनों से लॉटरी खरीद रहे थे.
हाइलाइट्समोहम्मद बावा पर 50 लाख रुपए का कर्ज था. कर्ज चुकाने के लिए अपना घर बेचने जा रहा था.घर बिकने से ठीक दो घंटे पहले 1 करोड़ की लॉटरी जीती.
कासरगोड (केरल). केरल के उत्तरी जिले कासरगोड के रहने वाले एक शख्स को रिश्तेदारों से उधार लिए गए लगभग 50 लाख रुपये और बैंक से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए पैसे की सख्त जरूरत थी. इस कर्ज को चुकाने के लिए 50 वर्षीय मोहम्मद बावा अपना घर बेचने जा रहे थे. लेकिन घर बिकने से ठीक दो घंटे पहले बावा की किस्मत चमकी और उन्होंने 1 करोड़ की लॉटरी जीती.
मोहम्मद बावा पेशे से एक पेंटर हैं. भारी कर्ज में डूबे मोहम्मद बावा और उनकी पत्नी ने कर्ज चुकाने का मन 8 महीना पहले ही बना लिया था. वह 2 हजार स्क्वायर फीट में बने अपने घर को बेचकर कर्ज चुकाना चाहते थे. घर का सौदा एक पार्टी के साथ पक्का होने वाला था. बीते रविवार एक पार्टी सौदा पक्का करने के लिए उन्हें टोकन राशि देने आने वाली थी. बावा और उनकी पत्नी ने घर की कीमत 45 लाख रुपये लगाई थी. मनमानी कीमत न मिलने पर भी ये लोग घर बेचने के लिए राजी हो गए थे. घर खरीदने वाली पार्टी द्वारा उनके घर की कीमत 40 लाख रुपये लगायी गयी थी.
50 लाख रुपये का था कर्ज
बावा और उनके परिवार पर 50 लाख रुपये का कर्जा था. जिसमें 10 लाख रुपये उन्होंने बैंक से लिये थे. घर बनवाने के लिए रिश्तेदारों से पेंटर ने 20 लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बाद एक बेटी की शादी में भी उन्होंने कर्ज लिया था. कर्ज के चलते पिछले कई महीनों से बावा और उनका परिवार काफी तनाव में था. वो कर्ज नहीं चुका पा रहे थे.
मोहम्मद बावा की चमकी किस्मत
रविवार दोपहर को जब परिवार अपने घर खरीदने वालों का इंतजार कर रहा था तो बावा मार्केट चले गए. मार्केट में उन्होंने केरल सरकार की फिफ्टी-फिफ्टी लॉटरी के 4 टिकट खरीदे. लॉटरी लगने की उम्मीद में बावा पिछले 4 महीनों से लॉटरी खरीद रहे थे. फिर रविवार के दिन उनकी किस्मत चमकी. जो उन्होंने लॉटरी खरीदी थी वह लग गई. उन्हें एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी. लॉटरी में से टैक्स काटकर 63 लाख रुपये बावा को मिलेंगे.
अब लॉटरी लगने के बाद बावा ने अपना घर नहीं बेचने का फैसला किया है. पीटीआई के अनुसार बावा ने लॉटरी लगने के बाद कहा कि मैंने लॉटरी जीती है. इसलिए मुझे अपने घर को बेचने की कोई आवश्यकता नहीं है. जब हमें लॉटरी के रुपये मिलेंगे तो हम सारा कर्ज चुका देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala, Kerala Lottery Result, Lottery, Lottery ResultsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 12:54 IST