करोड़पति बनने पत्नी के भेजा दुबई शेखों ने दबोच लिया पुलिस से बोला- बीवी गई!

Thane: ठाणे में एक शख्स ने अपनी पत्नी को दुबई के एक डांस में भाग लेने भेजा था. दरअसल, उसके दोस्त ने बताया कि डांस में बहुत पैसे मिलेंगे. लेकिन, वहां जाते ही असलियत सामने आ गई. बुकिंग एजेंट्स लड़की से जबरदस्ती बार में डांस करने के लिए मजबुर करने लगे. लड़की ने किसी तरह अपने पति से संपर्क किया और बचाने के लिए मिन्नतें करने लगी.

करोड़पति बनने पत्नी के भेजा दुबई शेखों ने दबोच लिया पुलिस से बोला- बीवी गई!
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस से अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई. उसने बताया कि दोस्त के बताने पर 26 नवंबर को अपनी पत्नी को खाड़ी यूएई ज्यादा पैसे कमाने भेजा था. वह वहां पर फंस गई है. उसका पर शोषण हो रहा है. मेरी पत्नी वहां पर फंसी हुई है. कृप्या बचा लीजिए. हालांकि, पुलिस ने सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर लड़की दुबई से बचा कर वापस ले आई है. पुलिस एसपी ने शख्स की पूरी स्टोरी बताई है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित पति को उसके एक दोस्त ने उसे बताया था कि दुबई में एक स्टेज डांस शो होगा, जिसमें उसे अच्छे खासे पैसे मिलेंगे और अच्छी कमाई होगी. ठाणे की मुंब्रा के रहने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को दुबई भेज दिया. इस शो के बारे में पीड़िता को सोशल मीडिया मैसेज के जरिए मिली थी. उसे मैसेंजर से संपर्क किया गया था. दुबई पहुंचते ही हकीकत सामने आई महिला सोशल मीडिया पर विश्वास करके दुबई पहुंच गई. वहां पहुंचते ही हकीकत सामने आने लगी. उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, दुबई में कोई डांस स्टेज शो नहीं होता था, बल्कि उन्हें क्लबों में बार डांसर के तौर पर काम करने के लिए बुलाया जाता था, लेकिन महिला ने बार डांसर के तौर पर काम करने से इनकार कर दिया. मोटे कमाई की लालच में भारत से बड़ी संख्या में लोग को खाड़ी देशों पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचते हैं तब जाकर असलियत सामने आती है. लोगों को खाड़ी देशों में नरक भोगना पड़ जाता है. 2.50 लाख की मांग की पुलिस ने बताया कि महिला के इनकार करने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी. उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. जिस पीड़िता की यात्रा तय करने वाली महिला ने बताया कि वह अब तक 6 से 7 लाख रुपये खर्च कर चुकी है. अगर वह भारत लौटना चाहती है तो उसे 2.50 लाख रुपये देने होंगे. पीड़िता का आरोप है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और खाना नहीं दिया जा रहा था. इसी बीच पीड़िता ने किसी तरह अपने पति से संपर्क किया और उसे बताया कि उसके साथ क्या हो रहा है. इसके बाद पीड़िता के पति ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाई. ठाणे जिला पुलिस की अथक मेहनत के बाद महिला को भारत वापस लाया गया है. Tags: Mumbai crime, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed