टूटेगा इंडिया लालू की ममता को कमान की मांग कांग्रेस के दुश्मन संग पवार!

India Alliance: इंडिया गठबंधन में खटपट शुरू हो गया है. सभी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी है. इस बीच महाराष्ट्र के चाणक्य शरद पवार भी एक्शन में आ गए हैं. वह कांग्रेस के दुश्मन नंबर एक माने जाने वाले नेता के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं.

टूटेगा इंडिया लालू की ममता को कमान की मांग कांग्रेस के दुश्मन संग पवार!
हाल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर बवाल मचा हुआ है. गठबंधन के भीतर से आवाजें आने लगी हैं कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इंडिया गठबंधन को सही नेतृत्व देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. महाराष्ट्र से पहले हरियाणा विधानसभा में भी कांग्रेस इंडिया गठबंधन को साथ लेकर चलने में बुरी तरह विफल साबित हुई है. ऐसे में गठबंधन में कांग्रेस के करीब सहयोगी दल भी अब उसके खिलाफ बोलने लगे हैं. इस क्रम में तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कमान देने की मांग की जा रही है. ममता ने खुद भी कहा है कि वह इंडिया गठबंधन को लीड करने के लिए तैयार है. इस कड़ी में मंगलवार को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू यादव ने भी कह दिया कि ममता दीदी को कमान सौंप देना चाहिए. गौरतलब है कि लालू यादव और कांग्रेस का गठबंधन काफी पुराना है. निजी तौर पर भी लालू यादव का सोनिया गांधी के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लालू यादव भी कांग्रेस को कटघरे में क्यों खड़ा कर रहे हैं. वैसे इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. मल्लिकार्जुन खड़गे उसके अध्यक्ष हैं, लेकिन राहुल गांधी को पार्टी की नेता माना जाता है. ऐसे में सभी नेता के बयान को सीधे राहुल गांधी पर हमला माना जा रहा है. इतना ही नहीं अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में लालू के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पवार के साथ केजरीवाल की मीटिंग इस बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार से मिलने वाले हैं. शरद पवार इंडिया गठबंधन के एक सबसे बड़े नेता हैं. उनके करीबी उनके साहब कह कर संबोधित करते हैं. इंडिया गठबंधन बनाने के वक्त शरद पवार को ही कमान देने की मांग की हुई थी. लेकिन, उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया. इधर, दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने मे विधानसभा चुनाव हैं. यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. तीसरे खिलाड़ी के तौर पर कांग्रेस भी मैदान में है. लेकिन, कांग्रेस और आप के रिश्ते ठीक नहीं हैं. आप बिना किसी गठबंधन के दिल्ली चुनाव में उतरने की बात कह चुकी है. कांग्रेस दिल्ली में अपनी पार्टी का सफाया करने के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार मानती है. यही हाल पंजाब में भी देखा गया. पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर राज्य की सत्ता पर कब्जा जमाया. आप गुजरात और अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय रही है. इसका सीधा नुकसान कांग्रेस को हुआ है. निशाने पर विधानसभा चुनाव अब इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को देने की मांग के पीछे दिल्ली और बिहार की राजनीति है. दिल्ली और बिहार की दोनों अहम पार्टियां सीट बंटवारें से लेकर चुनाव तक में कांग्रेस को बैकफुट पर रखने के लिए ये चाल चल रही हैं. लालू यादव का बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. बीते लोकसभा चुनाव में बिहार में लालू यादव ने कांग्रेस नेतृत्व को पूरी तरह दरकिनार कर दिया था. उन्होंने मनमाने ढंग से सीटें कब्जा ली थी. अपनी हालत पतली देख कांग्रेस पार्टी को राजद की शर्तों पर चुनाव लड़ने को मजबूर थी. फिर बैकफुट पर कांग्रेस इस बीच कांग्रेस की स्थिति फिर कमजोर हो गई है. लोकसभा चुनाव में पार्टी थोड़ा मजबूत होकर उभरी थी लेकिन बाद के दो विधानसभा चुनावों ने उसका मनोबल पूरी तरह तोड़ दिया है. ऐसे में उसके अपने ही सहयोगी दल उसकी टांग कांटने पर उतारू हैं. Tags: CM Mamata Banerjee, INDIA Alliance, Lalu Yadav, NCP chief Sharad PawarFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed