क्‍या एमिटी यूनिवर्सिटी कराएगी आयुर्वेद की पढ़ाई AIIA से करार में क्‍या खास

ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद और एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा ने मिलकर समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं. ये दोनों संस्‍थान जल्‍द ही आयुर्वेद पर रिसर्च करते नजर आएंगे.

क्‍या एमिटी यूनिवर्सिटी कराएगी आयुर्वेद की पढ़ाई AIIA से करार में क्‍या खास
दिल्‍ली के सबसे बड़े आयुर्वेद अस्‍पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान के साथ मिलकर एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा अब कई बड़े और महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट पर करने जा रहा है. शुक्रवार को दोनों संस्‍थानों के बीच में समझौता हुआ है. बताया गया कि एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर आयुर्वेद संस्‍थान जल्‍द ही कई बड़े शिक्षा कार्यक्रम, रिसर्च और एनालिसिस, इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया जाएगा. वहीं ज्‍वॉइंट पीएचडी की पढ़ाई को भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा. इस दौरान आयुर्वेद संस्‍थान और यूनिवर्सिटी के न केवल छात्र बल्कि फैकल्‍टी का भी आदान प्रदान होगा और शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में काम किया जाएगा. इसका फायदा आने वाले समय में आयुर्वेदिक इलाज लेने वाले मरीजों को भी मिलेगा. ये भी पढ़ें  लिवर फेल होने से बचा सकती है 100 रुपये की जांच, AIIMS के डॉक्‍टरों ने बताया, किसे ज्‍यादा जरूरत शुक्रवार को हुए समझौता ज्ञापन पर एआईआईए निदेशक प्रो. तनुजा नेसरी और एमिटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार, आशा प्रेमनाथ ने हस्ताक्षर किए. बता दें कि ये एमओयू अमेटी यूनिवर्सिटी के साथ पिछले पांच साल से चले आ रहे समझोता ज्ञापन का विस्तार है. इस अवसर पर डॉ. तनुजा नेसरी ने कहा कि हमारा संस्थान माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और ये एमओयू इस दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा. आपसी ज्ञान और शोध को साझा करके हम विकास को बढ़ावा दे सकते है. इस दौरान एमिटी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. बलविंदर शुक्ला, एमिटी साइंसेज टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष, डॉ. डब्ल्यू. सेल्वामूर्ति डीन, (डॉ.) बी.सी. दास और आयुर्वेद संस्‍थान से शालाक्य तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो मंजूषा राजगोपाला, एमएस प्रो. आनंद रमन शर्मा पीवी और द्रव्यगुण विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवानी घिल्डियाल मौजूद रहीं. बता दें कि एआईआईए ने आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध और प्रलेखन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थाओं और विश्विद्यालयों के साथ 40 एमओयू किए हैं जिसने आईआईटी, सीएसआईआर जैसे बड़े संस्थान शामिल हैं वहीं 17 अंतर्राष्ट्रीय नामी गिरामी संस्थाएं हैं. ये भी पढ़ें  चांदनी चौक दिल्‍ली से भर-भर के बांग्‍लादेश जाती थी ये चीज, लड़कियों की पहली पसंद, 1 हफ्ते से सब ठप Tags: Ayurveda Doctors, Delhi newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 20:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed