मोदी कैबिनेट के वो 10 चेहरे जिनका मंत्री बनने का ख्वाब इस बार रह जाएगा अधूरा!
मोदी कैबिनेट के वो 10 चेहरे जिनका मंत्री बनने का ख्वाब इस बार रह जाएगा अधूरा!
Modi New Cabinet News: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तकरीबन साफ हो गए हैं. एनडीए गठबंधन को 300 के आस-पास सीटें मिल रही हैं. इतना तो तय हो गया है कि मोदी 3-0 में गठबंधन के दलों की बड़ी भूमिका होने वाली है. ऐसे में पीएम मोदी के नए कैबिनेट को भी लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तकरीबन साफ हो गए हैं. एनडीए गठबंधन को 300 के आस-पास सीटें मिल रही हैं. इतना तो तय हो गया है कि मोदी 3-0 में गठबंधन के दलों की बड़ी भूमिका होने वाली है. ऐसे में पीएम मोदी के नए कैबिनेट को भी लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू और टीडीपी भी कैबिनेट में शामिल हो सकती है. ऐसे में मोदी कैबिनेट 3-0 के नए चेहरों को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, पार्टी नेताओं के द्वारा सधा हुआ जवाब मिल रहा है. जैसे, मंत्रिमंडल से किसका कटेगा पत्ता? किन-किन नए चेहरों को मोदी फिर से अपने कैबिनेट में जगह देंगे? पत्रकारों के इस तरह के तमाम जवाब पूछे जा रहे हैं. बहरहाल, एक बात तो साफ है कि जिन चेहरों को लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया वह तो कम से कम मंत्री नहीं बन रहे हैं. साथ ही हारे हुए कई चेहरों को भी इस बार शायद ही कैबिनेट में शामिल किया जाए.
बता दें कि पार्टी ने कई मंत्रियों को इस बार टिकट नहीं दिया है. इसमें उनके उम्र आड़े आई है. कई चेहरों को परफॉरमेंस के आधार पर इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने की बात हो रही है. कम से कम मोदी सरकार के 10 ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिनका मोदी 3-0 में मंत्री बनने का ख्वाब लगभग खत्म हो गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री नारायण राणे, गुरुग्राम से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे राव इंद्रजीत सिंह का भी पत्ता कटने की चर्चा है.
बिहार के ‘सम्राट’ कौन? क्या यही फाइनल करने दिल्ली आए हैं नीतीश कुमार
सूरत से केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं. जरदोष का इस बार टिकट कट चुका है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर भी बीजेपी के अंदर चर्चाओं का बाजार गर्म है. शायद इस बार उनका पत्ता भी कट जाए. अठावले की उम्र इसमें सबसे बड़ी बाधा बन रही है. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता अश्विनी कुमार चौबे को पार्टी ने इस बार बक्सर से टिकट काट दिया है. ऐसे में उनका भी मंत्री बनने की संभावना बिल्कुल खत्म हो गई है. बीजेपी ने कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट नहीं दिया है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मीनाक्षी लेखी दिल्ली की एक मात्र सांसद थी, जिन्हें कैबिनेट में जगह मिली थी. इस बार लेखी का टिकट कट गया है. ऐसे में मीनाक्षी लेखी का भी मंत्री बनने का ख्वाब टूट चुका है. इसी तरह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे डिब्रुगढ़ के सांसद रामेश्वर तेली और अलीपुरद्वार से सांसद जॉन बारला का भी टिकट कटने से मंत्री बनने की संभावना खत्म हो गई है.
इन चेहरों पर भी रहेगी नजर
इन सब के बीच बीजेपी के अंदर तकरीबन दो दर्जन मंत्रियों के इस बार मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने पर संशय बने हुए हैं. खासकर बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ बड़े चेहरों के नाम काट कर इस बार नए लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, पुराने चेहरों में अमित शाह, जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, मनसुंख मंडाविया, सर्वानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े चेहरों का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
राव इंद्रजीत सिंह, दर्शना जरदोश, राव साहेब दानवे, साध्वी निरंजना ज्योति, मीनाक्षी लेखी, वीके सिंह, रामदास अठावले, प्रतिमा भौमिक, अश्विनी चौबे, अन्नपूर्णा देवी यादव, सोमप्रकाश, एसपी सिंह बघेल जैसे कई राज्य मंत्री हैं, जिनका मंत्री बनना इस बार मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, इनमें से कई इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं कुछ का टिकट पहले ही कट चुका है.
Tags: Modi cabinet, New Modi Cabinet, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed