इफ्तार फंड का कांग्रेसी दांव उल्टा पड़ेगापूजा पंडालों को पैसा दिया था ममता ने

वोट के लिए राजनीतिक दल अलग-अलग तरीकों से लुभावनी घोषणाएं करते रहे हैं. खासतौर से कांग्रेस पार्टी पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण को लेकर विरोधियों के निशाने पर रही है. एक बार फिर उसने तेलंगाना में इफ्तार पार्टियों के लिए फंड की घोषणा की है, लेकिन इसका राज्य के अल्पसंख्यक संगठनों ने जिस तरह से विरोध किया है उससे लगता है यह दांव उल्टा पड़ गया है.

इफ्तार फंड का कांग्रेसी दांव उल्टा पड़ेगापूजा पंडालों को पैसा दिया था ममता ने