राफेल-सुखोई से बीस है तेजस Mark-1A पर्दा हटा तो रूस-फ्रांस की फूली सांसें

Tejas Mark-1A Fighter Jet: HAL जल्‍द ही दो तेजस Mark-1A फाइटर जेट की डिलीवरी करने वाली है. इस लड़ाकू विमान में कई मॉडर्न वेपन और रडार सिस्‍टम इंटीग्रेट किए गए हैं. सिंगल इंजन का जेट होने के बावजूद इसमें कई ऐसी टेक्‍नोलॉजी को एड किया गया है, जो इसे मौजूदा राफेल और सुखोई 30MKI फाइटर जेट से बेहतर बनाता है.

राफेल-सुखोई से बीस है तेजस Mark-1A पर्दा हटा तो रूस-फ्रांस की फूली सांसें