तमिलनाडु: RSS के मार्च से पहले हालात संवेदनशील कई जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मार्च से पहले राज्य में आज तीन जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

तमिलनाडु: RSS के मार्च से पहले हालात संवेदनशील कई जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
हाइलाइट्समद्रास उच्च न्यायालय ने RSS को 6 नवंबर को तमिलनाडु में 44 स्थानों पर मार्च निकालने की अनुमति दी है. पहले राज्य सरकार ने 50 में से केवल तीन जगहों पर आरएसएस को मार्च निकालने की अनुमति दी थी.हाई कोर्ट ने कहा कि आरएसएस को शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालना चाहिए. चेन्नई. तमिलनाडु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मार्च से पहले राज्य में आज तीन जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मद्रास उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 6 नवंबर को पूरे तमिलनाडु में 44 स्थानों पर मार्च निकालने की अनुमति दी थी. जबकि इससे पहले राज्य सरकार ने पहले 50 में से केवल तीन जगहों पर आरएसएस को मार्च निकालने की अनुमति दी थी, जिसके लिए उसने अनुमति मांगी थी. हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि आरएसएस को शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालना चाहिए या फिर उसके नतीजे भुगतने को तैयार रहना चाहिए. हालांकि इसके बावजूद अदालत ने कोयंबटूर, पोलाची और नागरकोइल सहित सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील छह जगहों पर आरएसएस को मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया. यह फैसला देते हुए कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों में कुछ भी प्रतिकूल नहीं पाया गया, हाईकोर्ट ने आरएसएस को दो महीने के बाद उन छह अन्य जगहों पर मार्च की अनुमति लेने को कहा. तमिलनाडु: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगा RSS, जुलूस और रैली प्रोग्राम को टाला  गौरतलब है कि कोयंबटूर में हाल ही में दिवाली से एक दिन पहले एक कार विस्फोट हुआ था. जिसमें जमीशा मुबिन नामक एक शख्स की मौत हो गई थी. इस आशंका के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच की जा रही है कि मुबीन ने बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बनाई थी. तमिलनाडु सरकार ने इसके पहले 2 अक्टूबर को अदालत की अनुमति के बावजूद आरएसएस को मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. तब आरएसएस ने अवमानना याचिका दायर की थी. जबकि राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिस अधीक्षकों (SP) और पुलिस आयुक्तों को एक पत्र में कानून और व्यवस्था की स्थानीय स्थितियों के आधार पर आरएसएस को मार्च की अनुमति देने के लिए कहा था. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद तमिलनाडु में तब कानून और व्यवस्था की चिंताओं का हवाला दिया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Police, RSS, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 14:20 IST