पिता करते हैं खाड़ी देशों में जॉब तो बीटेक में सीधे मिलेगा दाखिला

BTech Admission : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में डायरेक्ट बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने का मौका है. इसमें पांच फीसदी सीटें खाड़ी देशों में काम करने वालों के बच्चों के लिए भी रिजर्व हैं. बीटेक की इन सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन होंगे.

पिता करते हैं खाड़ी देशों में जॉब तो बीटेक में सीधे मिलेगा दाखिला
BTech Admission : जो लोग खाड़ी देशों में काम करते हैं, उनके बच्चों को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविदयालय (MMMUT), गोरखपुर में बीटेक में सीधे प्रवेश मिलेगा. यूनिवर्सिटी में बीटेक की 15 फीसदी सीटें सुपरन्यूमेरिक कोटे के तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए रिजर्व हैं. इसमें से एक तिहाई सीटें खाड़ी देशों में काम करने वालों के बच्चों के लिए भी रिजर्व हैं. MMMUT के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. वीके द्विवेदी के मुताबिक डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट अब्रॉड (DASA) के माध्यम से आए आवेदनों के बाद की रिक्त सीटों पर पड़ोसी व अन्य देशों के छात्रों का सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा. MMMUT में डासा के जरिए प्रवेाश् के लिए आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है. ऐसे में पड़ोसी व अन्य देशों के विद्यार्थियो के लिए MMMUT में सीधे प्रवेश का विकल्प अभी भी खुला हुआ है. खाड़ी देशों में कमाने वालों बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है. जेईई में शामिल होना है जरूरी MMMUT में डासा के तहत बीटेक में एडमिशन भले ही मेरिट के आधार पर होगा. लेकिन जेईई मेन में शामिल हुआ होना जरूरी है. साथ ही खाड़ी देशों में पिता काम करते हैं, इस बात का सबूत भी देना होगा. इसके लिए अभिभावक के पासपोर्ट, वीजा और वर्क परमिट की कॉपी और काम करने का सर्टिफिकेट जमा करना होगा. कितनी लगेगी बीटेक की फीस जानकारी के अनुसार खाड़ी देशों- यूएई, बहरीन, ईरान, इराक, कुवैत, ओमान, कतर और सऊदी अरब में कमाने वालों के बच्चों के लिए बीटेक की सालाना फीस 1 लाख 25 हजार रुपये है. जबकि सार्क देशों के छात्रों की फीस सालाना 4 हजार डॉलर है. अन्य देशों के छात्रों के लिए बीटेक की फीस 8 हजार डॉलर निर्धारित है. ये भी पढ़ें  Budget 2024 : 1 लाख सैलरी पाने वाले के खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर, 20 लाख युवाओं को अपग्रेड करेगी सरकार, जानें बजट में और क्या-क्या Tags: Admission Guidelines, Education news, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed