50 एकड़ में फैला है इटावा का नगर वन जानें इसकी खासियत

इटावा के प्रभागीय निदेशक वन अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि वन विभाग 50 एकड़ भूमि में नगर वन विकसित किया है. नगर वन को विकसित करने का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना है और इटावा को ऑक्सीजन हब बनाना है.यहां पर लोगों के बैठने के लिये कॉटेज बनाये गए हैं जो कि घने जगलों में पिकनिक मनाने का एहसास कराएगा.

50 एकड़ में फैला है इटावा का नगर वन जानें इसकी खासियत
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में लाइन सफारी के पास करीब 50 एकड़ में निर्मित नगर वन लोगों की सेहत सुधरेगा. दरअसल, वन विभाग ने शहरवासियों के लिए सुबह-शाम टहलने और पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर 50 एकड़ की भूमि पर नगर वन विकसित किया है. शहरी क्षेत्र में इस तरह का कोई पार्क या पिकनिक स्पॉट नहीं था. यहां आने वाले लोगों को स्वच्छ हवा के साथ प्राकृतिक वन का अहसास होगा. विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद नगर वन को विकसित किया है. आने वाले समय में यह नगर वन शहरवासियों के लिए पसंदीदा जगहों में शुमार हो जाएगा. 50 एकड़ में फैला हुआ है वन विभाग का नगर वन इटावा के प्रभागीय निदेशक वन अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि वन विभाग 50 एकड़ भूमि में नगर वन विकसित किया है. नगर वन को विकसित करने का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना है और इटावा को ऑक्सीजन हब बनाना है. वन विभाग को इससे फायदा यह होगा कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण से भी बचाया जा सकेगा. यहां बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए हैं, ताकि लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ यहां आकर अपना समय व्यतीत कर सकें. शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से नगर वासियों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलना मुश्किल होता जा रहा है. इसी को देखते हुए इटावा के वन विभाग ने नगर वासियों को स्वच्छ ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. लोगों को बैठने के लिए बनाया गया है कॉटेज नगर के किनारे नगर वन विकसित किया गया है, जहां पर सैकडों पेड़ लगाए गए हैं. साथ ही पैदल ट्रैक बनाए गए हैं, ताकि लोग वहां पर आकर खुले में कुछ समय प्रकृति के साथ बिता सके. इसके साथ ही यहां अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है. नगर वन में विभिन्न प्रजाति के ऑक्सीजन देने वाले और तरह-तरह के फल-फूल देने वाले पौधे लगाए गए हैं.  यह नगर वन आने वाले समय में शहरवासियों के बेहतर साबित होगा. यहां पर लोगों के बैठने के लिये कॉटेज बनाये गए हैं जो कि घने जगलों में पिकनिक मनाने का एहसास कराएगा. यहां खूबसूरत घास के साथ तालाब का भी निर्माण कराया गया है. Tags: Etawah news, Forest department, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed