पढ़ाई हुई आसान जिले में शुरू हुआ देश का पहला AI आंगनबाड़ी केंद्र
पढ़ाई हुई आसान जिले में शुरू हुआ देश का पहला AI आंगनबाड़ी केंद्र
Ghaziabad AI Aaganbadi : जिले में देश का पहला एआई आधारित आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गया है. अब बच्चों को नए और रोचक अंदाज से पढ़ाया जाएगा. शिक्षा स्तर में वृद्धि होने के साथ ही आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए भी इस सामग्री में काफी कुछ सीखने के लिए है.
विशाल झा/गाज़ियाबाद. गाजियाबाद में देश का पहला एआई आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गया है. अब तक ऐसा सिर्फ जिले के महंगे प्राइवेट स्कूल में ही संभव था. लेकिन रोटरी इंटरनेशनल जिला 3012 के प्रयास के बाद जिले के मोरटी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
इस केंद्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को किया था. सोमवार से यहां पर बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी गई, अब तक जिन बच्चों को अपनी पढ़ाई काफी बोरिंग और कठिन लगती थी और क्लास में ध्यान से पढ़ने के लिए टीचर की डांट का सामना करना पड़ता था. अब वहीं बच्चे क्लास में काफी मस्ती के साथ पढ़ाई कर रहे है और उनके चेहरों पर मुस्कान है.
यह भी पढ़ें- इस युवक ने बारिश से बचने के लिए निकाला रामबाण उपाय, लोग भी देखते रह गए ये देसी जुगाड़, Video Viral
AI बना देता है टॉपिक को इंटरेस्टेड
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रशांत राज शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में कुल 1,371 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें शहरी क्षेत्र में 866 और ग्रामीण क्षेत्र में 505 हैं. अब तक देखा गया है कि इन केंद्रों में मौजूद विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी कम रहती है. क्योंकि छात्रों को पढ़ाई में आसानी से इंटरेस्ट डेवलप करना एक बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए रोटरी क्लब की तरफ से यह प्रयास किया गया कि इन बच्चों को AI के माध्यम से पढ़ाया जाए. अब तक जो अक्षर ज्ञान यह किताब पर सीखते थे. अब वह स्क्रीन पर रोचक तरीके से सीख रहे है. खास बात यह है कि इस तरीके से पढ़ाई जाने पर बच्चों को चीज लंबे समय तक ध्यान भी रहती है और उन्हें अक्षरों की पहचान भी आसानी से हो जाती है. अभी रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 का मकसद जिले की अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी रूप से डेवलप करना है. बच्चों के साथ ही इस ए पाठ्यक्रम में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों के लिए भी कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए है.
Tags: Education news, Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed