अंतिम समय में बदला गया सेंटर छात्रों को झेलनी पड़ी कई तरह की परेशानियां
अंतिम समय में बदला गया सेंटर छात्रों को झेलनी पड़ी कई तरह की परेशानियां
CUET UG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) की परीक्षा का अंतिम समय में एग्जाम सेंटर में बदलाव होने की वजह से दिल्ली के कई जगहों पर परीक्षा देर से शुरू हुई है. इससे छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
CUET UG 2024: अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) की परीक्षा दिल्ली के कुछ जगह पर गुरुवार को देरी से शुरू हुई. परीक्षा देर शुरू होने की वजह अंतिम समय में परीक्षा केंद्रों में बदलाव, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की समस्या है. वहीं देश के बाकी हिस्सों में टेस्ट बुधवार को शुरू हुआ. यह परीक्षा दिल्ली में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ” मैनपॉवर के मुद्दों” का हवाला देते हुए और यूजीसी प्रमुख ने “अपरिहार्य परिस्थितियों” का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया था.
सीयूईटी यूजी की परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार कुछ भ्रम के कारण एक छात्र को परीक्षा छोड़नी पड़ी. गोरखपुर के रहने वाले आयुष त्रिपाठी ने कहा, “मैंने कल रात अपना अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, जिसके अनुसार मेरा केंद्र करावल नगर में था. आज स्लॉट 2 में मेरी हिंदी की परीक्षा थी. मैं समय पर अपने केंद्र पर पहुंच गया, लेकिन परीक्षा से 15 मिनट पहले मुझे एनटीए से एक स्वचालित कॉल आया और मुझसे अपना एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने के लिए कहा गया.”
उन्होंने आगे कहा, ‘अपडेटेड एडमिट कार्ड में मेरा सेंटर बदलकर डीयू का हंसराज कॉलेज कर दिया गया. मैं परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, लेकिन देर होने के कारण मुझे एंट्री नहीं करने दिया गया.” उसी केंद्र के एक अन्य छात्र ने कहा कि पहली पाली शुरू होने में थोड़ी देरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप बाद की पाली में भी दिक्कत हुई. हालांकि, कुछ बाधाओं को छोड़कर कई अन्य लोगों के लिए परीक्षा सामान्य रूप से संपन्न हुई.
ह्यूमैनिटीज की छात्रा और दक्षिण पश्चिम दिल्ली की निवासी स्नेहा सिंह ने कहा, “मुझे टाइम मैनेमेंट में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि विश्लेषणात्मक प्रश्न अधिक थे और गद्यांश-प्रकार के प्रश्न कम थे. इसके अलावा, मेरे कमरे में कोई घड़ी नहीं थी.” जब छात्रों की शिकायतों पर टिप्पणी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, “सीयूईटी-यूजी का दूसरा दिन पूरे भारत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. परीक्षा हिंदी, अर्थशास्त्र, गणित और फिजिक्स के लिए आयोजित की गई थी.”
ये भी पढ़ें…
बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहीं छात्रा का ब्रेन हैमरेज से मौत, मिले थे 99.70 % मार्क्स, माता-पिता ने किया अंगदान
Tags: CUET 2024, Delhi UniversityFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 09:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed