यहां मिलता है सबसे सस्ता केक 10 मिनट में हो जाता है तैयार
यहां मिलता है सबसे सस्ता केक 10 मिनट में हो जाता है तैयार
Saharanpur King Bakery: यूपी के सहारनपुर में वैसे को आपको फास्ट फूड की काफी दुकाने मिल जाएंगी. ऐसे में यहां केक बहुत ही कम दाम में 10 वैरायटी में मिलता है. यह दुकान किंग बेकरी के नाम से मशहूर है. यहां आपको 160 रुपए में बेहतरीन केक मिल जाएगा.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में खाने पीने की चीजों को लेकर यूं तो सहारनपुर काफी मशहूर है, लेकिन अगर घर में जन्मदिन हो या फिर शादी की सालगिरह तो उसमें खाने वाला केक भी स्वादिष्ट होना चाहिए. लोग इस पर भी काफी गौर करते हैं और उस केक को कहां से खरीदा जाए या यूं कहा जाएं कि सहारनपुर में सस्ता और अच्छा केक आसानी से मिल जाएगा.
किंग बेकरी के नाम से मशहूर है दुकान
आज हम आपको बताते हैं कि सहारनपुर के जेवी जैन रोड पर किंग बेकरी के नाम से एक दुकान है. जहां का केक सहारनपुर ही नहीं देहरादून, हरियाणा, शामली, मुजफ्फरनगर तक मशहूर है. इस बकरी में बिना अंडे का केक तैयार किया जाता है. वहीं, डिजाइन की बात करें तो जिस तरह का आप डिजाइन चाहते हैं. बस उस तरह का फोटो दिखाएं और थोड़ी ही देर में 10 से 20 मिनट के बीच केक आपके सामने ही तैयार कर दिया जाएगा, जिससे आपके मन का यह बहम भी दूर हो जाएगा कि आखिरकार केक में क्या कुछ इस्तेमाल किया जाता है.
10 फ्लेवर में मिलते हैं केक
बता दें कि आप केक को अपने सामने खड़े होकर भी तैयार करा सकते हैं. साथ ही अन्य दुकानों के मुकाबले यहां पर केक के दाम भी काफी कम हैं, केक के फ्लेवर की बात करें तो 8 से 10 फ्लेवर के केक आपको यहां पर उपलब्ध हो जाएंगे, जिसमे नुटेला चॉकलेट केक, ट्रिपल चॉकलेट चीज केक, स्ट्रॉबेरी क्रंच केक, बटर, फिंगर चीज केक, रीज का पीनट बटर, चॉकलेट, आइसबॉक्स केक, ऑरेंज ड्रीम्सिकल केक, बादाम जॉय लेयर केक, कहलुआ चॉकलेट चीज आदि केक तैयार किये जाते हैं
दाम कम, लेकिन वैरायटी में दम
सहारनपुर की किंग बेकरी में बनने वाला केक 160 से शुरू हो जाता है. वहीं, केक बनाने में दूध से क्रीम तैयार की जाती है. जहां फ्रेश क्रीम, प्री मिक्स, एगलेस पाउडर, चॉकलेट, मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, जेम्स र्गारनिशिंग का इस्तेमाल किया जाता है. केक बनाने में साफ सफाई का विषय ध्यान रखा जाता है. बड़ी बात यह है कि कस्टमर के सामने ही केक को तैयार कर दिया जाता है रोजाना 50 से 100 केक बिक जाते हैं. इसके साथ ही यहां ऑर्डर पर भी केक तैयार किए जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed