लड़कियों को मिलेंगे 100000 रुपये बस यहां करना होगा अप्लाई जानें प्रोसेस
लड़कियों को मिलेंगे 100000 रुपये बस यहां करना होगा अप्लाई जानें प्रोसेस
Infosys Foundation Scholarship: इंफोसिस फाउंडेशन समय-समय पर स्कॉलरशिप लेकर आता है. फाउंडेशन की लेटेस्ट स्कॉलरशिप के तहत लड़कियों को 100,000 रुपये की राशि मिलेगी.
महाराजगंज: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कई सारी स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है. इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर आप घर बैठे-बैठे लाखों रुपये पा सकते हैं. खासतौर पर लड़कियों के लिए अक्सर कोई न कोई स्कॉलरशिप शुरू होती है. बैचलर कर रही लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप का एक बेहतरीन मौका है. इस स्कॉलरशिप में लड़कियों को एक लाख रुपए प्रति वर्ष तक की राशि दी जाएगी.
इंफोसिस फाउंडेशन की तरफ से स्कॉलरशिप
इंफोसिस फाउंडेशन की तरफ से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की लड़कियों के आर्थिक सहायता के लिए इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024–25 शुरू किया गया है. इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों की मदद करना है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य चार साल वाले ग्रेजुएशन कोर्स की फर्स्ट ईयर में रजिस्टर्ड छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. जो भी छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर रही है उसके परिवार की कुल इनकम 8 लाख से कम इनकम होनी चाहिए. स्कॉलरशिप के लिए आवेदनकर्ता का सिलेक्शन उसके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, इकोनॉमिक बैकग्राउंड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ टेलीफोनिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन कर रही छात्रा के पास 12वीं के प्रमाण-पत्र, जेईई/ सीईटी/नीट का स्कोरकार्ड, इनकम सर्टिफिकेट के साथ–साथ अन्य निर्धारित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः यूपी की एक खास योजना, बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई
इस स्कॉलरशिप में क्या मिलेगा?
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024–25 में सिलेक्टेड छात्राओं को हर साल एक लाख रुपए की दिए जाएंगे. इसमें पढ़ाई के लिए जरूरी सामान के खर्च, रहने का खर्च और फीस को शामिल किया गया है. इंफोसिस फाउंडेशन की तरफ से दिए जाने वाले इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप की इच्छुक छात्राएं 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024–25 में ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक नीचे दिया गया है.
लिंक: https://tinyurl.com/drja67pc
Tags: Education, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed