सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर फैसला सुरक्षित रखा केंद्र और RBI से दस्तावेज पेश करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर फैसला सुरक्षित रखा केंद्र और RBI से दस्तावेज पेश करने को कहा
Supreme Court: नोटबंदी मामले पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने केंद्र और आरबीआई से सभी दस्तावेज पेश करने को कहा है.
हाइलाइट्ससुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और आरबीआई को नोटबंदी के फैसले से संबंधित प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करने को कहा.नोटबन्दी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है.सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और दोनों पक्षों से शनिवार तक लिखित जवाब मांगा.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के नोटबंदी (Demonetisation) के सरकार के 2016 के फैसले से संबंधित प्रासंगिक रिकॉर्ड को पेश करने का निर्देश दिया है. नोटबन्दी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने दोनों पक्षों से शनिवार तक लिखित जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार और RBI से कहा कि वो नोटबन्दी के इस फैसले से जुड़े सभी रिकॉर्ड को सीलबंद कवर में दें.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के 2016 के नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली दलीलों के एक समूह पर अपना फैसला उसने सुरक्षित रख लिया है. न्यायमूर्ति एसए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि, आरबीआई के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम और श्याम दीवान सहित याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनीं.
नकली नोट, टेरर फंडिंग, काले धन और टैक्स चोरी रोकने के लिए की गई थी नोटबंदी- केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
जस्टिस बीआर गवई, एएस बोपन्ना, वी रामासुब्रमण्यम और बीवी नागरथना और न्यायमूर्ति एसए नजीर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई हो गई. फैसला सुरक्षित रखा गया है. केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के वकीलों को मामले से संबंधित रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया जाता है. जबकि अटॉर्नी जनरल (AG) ने पीठ के सामने कहा कि वह सीलबंद लिफाफे में सभी संबंधित रिकॉर्ड जमा करेंगे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट 8 नवंबर, 2016 को केंद्र द्वारा घोषित की गई नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई कर रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Central government, RBI, Supreme Court, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 14:17 IST