जस्टिस नागरत्ना ने जिनपर जताई थी आपत्ति उन्‍होंने अवैध बंग्लादेशी पर क्या कहा

Justice Vipul Pancholi News: ज्‍यूडिश‍ियरी में कॉलेजियम सिस्‍टम पर एक बार फिर से गंभीर सवाल उठे हैं. इस बार यह सवाल सुप्रीम कोर्ट से ही सामने आए है. टॉप कोर्ट की सीनियर मोस्‍ट जज में से एक जस्टिस नागरत्‍ना ने पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को शीर्ष अदालत में इलेवेट (प्रमोट) करने पर अपना डिसेंट नोट दिया है. जस्टिस पंचोली अवैध बांग्‍लादेशी से जुड़े मामले की सुनवाई करने वाली पीठ में शामिल हैं.

जस्टिस नागरत्ना ने जिनपर जताई थी आपत्ति उन्‍होंने अवैध बंग्लादेशी पर क्या कहा