VIDEO: DRDO की शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण देखें कितनी है खतरनाक

Short Range Air Defense System Missile: डीआरडीओ ने 27 सितंबर को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें कीं. वीएसएचओआरएडीएस एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम एमएएनपीएडी है,

VIDEO: DRDO की शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण देखें कितनी है खतरनाक
नई दिल्ली. डीआरडीओ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 27 सितंबर 2022 को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम VSHORADS मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें आयोजित कीं. सुरक्षा को लेकर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. डीआरडीओ ने 27 सितंबर को ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानें कीं. वीएसएचओआरएडीएस एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है, जिसे डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमरत आरसीआई हैदराबाद द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है. VSHORADS में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक सिद्ध हुई हैं. कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए बनाई गई मिसाइल को दोहरे जोर वाली ठोस मोटर द्वारा संचालित किया जाता है. #WATCH | DRDO (Defence Research and Development Organisation) conducted two successful test flights of Very Short Range Air Defence System (VSHORADS) missile on 27 Sep 2022 from a ground-based portable launcher from Integrated Test Range, Chandipur, off the coast of Odisha. pic.twitter.com/UFynnRMgGd — ANI (@ANI) September 27, 2022 जमीन पर आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल की दो सफल परीक्षण उड़ानों को रक्षा ताकत में इजाफे के जिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा है. यह मिसाइलें हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए अहम साबित होंगी. VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है जिसे DRDO के रिसर्च सेंटर इमरत (RCI), हैदराबाद द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। VSHORADS में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक सिद्ध हुई हैं। कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए बनाई गई मिसाइल को दोहरे जोर वाली ठोस मोटर द्वारा संचालित किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: DRDO, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 18:45 IST