साधु-संतों के आंदोलन पर बोले खान मंत्री- नियमानुसार हो रहा है खनन तत्काल रोक संभव नहीं

भरतपुर आंदोलन पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का बड़ा बयान: भरतपुर में भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली आदिबद्री इलाके में खनन (Mining) रोकने की मांग को लेकर साधु-संतों की ओर से किये जा रहे आंदोलन पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) ने बड़ा बयान दिया है. भाया ने कहा कि वहां पर खनन नियमानुसार हो रहा है. उस पर तत्काल रोक संभव नहीं है. सरकार जो अच्छे से अच्छा हो सकेगा वह करेगी.

साधु-संतों के आंदोलन पर बोले खान मंत्री- नियमानुसार हो रहा है खनन तत्काल रोक संभव नहीं
जयपुर. भरतपुर में धार्मिक आस्था की पहाड़ियों पर खनन (Mining) को लेकर साधु-संतों का आंदोलन जारी है. राज्य सरकार भरतपुर की घटना और हरियाणा में डीएसपी की हत्या को लेकर गंभीर और चिंतित है. भरतपुर मामले पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) ने कहा है कि साधु-संत जिन पहाड़ियों की बात कर रहे हैं उनके आसपास करीब 50 से 55 लीज पहले से दी हुई हैं. उनकी बाकायदा ईसी भी है. ऐसे में वहां पर नियमानुसार खनन हो रहा है. साधु-संत इन लीजों को निरस्त कर इसे वन क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं जो तत्काल संभव नहीं है. मंत्री भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री भी इस मसले को लेकर गंभीर हैं. पिछले दिनों उन्होंने इसे लेकर बैठक भी ली थी. लीजें निरस्त कर कहां दूसरी जगह माइंस दी जा सकती है इसका परीक्षण करवाया जा रहा है. लेकिन नियमानुसार चल रही लीजों को एक साथ बंद नहीं किया जा सकता. साधु-संतों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में आंदोलन करना सबका अधिकार है. सरकार जो अच्छे से अच्छा हो सकेगा वह करेगी. मंत्री बोले कानूनी दायरे में रहकर ही शिफ्ट किया जा सकेगा भाया ने कहा कि इन लीजों को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कानूनी दायरे में रहकर इन्हें शिफ्ट करने की हमारी मंशा है. वहीं अवैध खनन पर मंत्री ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया था. उसके तहत अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कई मामले दर्ज करवाए गए हैं. उनसे करोड़ों रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. भरतपुर में आदिबद्री इलाके में चल रहा है आंदोलन उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में स्थित भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली आदिबद्री इलाके में खनन रोकने की मांग को लेकर साधु संत लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को बाबा हरीबोल दास अपनी मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गये थे. उन्हें बमुश्किल समझाइस कर बुधवार को दोपहर में नीचे उतारा गया था. इसी बीच आज एक अन्य साधु ने आक्रोशित होकर खुद को आग लगा ली थी. इससे से साधु गंभीर रूप से झुलस गया. उनका डीग के अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वहां मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, Bharatpur News, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 16:57 IST