सममंदर में डूब रहे थे लोग आरिफ ने लगाया दिमाग और ऐसे 35 लोगों को बचा लिया
सममंदर में डूब रहे थे लोग आरिफ ने लगाया दिमाग और ऐसे 35 लोगों को बचा लिया
Mumbai Boat Accident: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफंटा जा रही निलकमल फेरी को तेज़ रफ्तार बोट ने टक्कर मारी, जिसमें 13 लोग डूब गए. बता दें कि इस हादसे में अरिफ़ मोहम्मद ने अपनी बोट से 35 लोगों की जान बचाई.
मुंबई: एक तेज़ रफ्तार बोट ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफंटा जा रही निलकमल फेरी को टक्कर मार दी. इस हादसे में तेरह लोग डूब गए. इनमें से 3 नौसेना के कर्मचारी हैं. बता दें कि इस हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हादसे के कुछ मिनटों के अंदर, पास में मौजूद बोट्स मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंची, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं.
अरिफ़ मोहम्मद ने 35 लोगों की जान बचाई
बता दें कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो मृतकों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी. दिलचस्प बात ये है कि बचाव टीम हादसे के बाद पहले आधे घंटे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई. पहले आधे घंटे में, एक पायलट बोट पर सवार अरिफ़ मोहम्मद ने 35 लोगों की जान बचाई. जब हादसा हुआ, तब अरिफ़ अपनी बोट के साथ गहरे समुद्र में थे, लेकिन जब उन्हें यह जानकारी मिली कि JD 4 और JD 5 के डॉकिंग एरिया में एक बोट डूब रही है, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. वे हादसे के स्थल से 18 मिनट की दूरी पर थे, लेकिन उन्होंने यह दूरी सिर्फ 8 से 10 मिनट में तय कर ली.
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, हर तरफ शोर-शराबा मचा हुआ था. लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. बचाव टीम को हादसे की सूचना दी गई थी, लेकिन इस सूचना को वहां तक पहुंचने और टीम का घटनास्थल तक पहुंचने में लंबा समय लग गया, लेकिन जब घटनास्थल पर कोई बचाव के लिए नहीं था, अरिफ़ अपनी बोट के साथ वहां मौजूद थे. उनकी बोट में कुछ लाइफ जैकेट्स थे, और उन्होंने घटनास्थल से कुछ दूरी पर रुककर दूसरों की मदद से लोगों को एक-एक करके बाहर निकाला. पहले आधे घंटे में उन्होंने 35 लोगों की जान बचाई.
मुंबई नाव हादसा: ईलाज करवाने आए थे मायानगरी, मगर समुद्र में समा गया पूरा परिवार
बता दें कि जैसे ही उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया, कुछ ही मिनटों में पेट्रोल बोट्स और बचाव बोट्स घटनास्थल पर पहुंच गईं. सभी ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कुल 101 लोगों को बाहर निकाला. लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें तीन नौसेना के कर्मचारी भी शामिल हैं.
Tags: Local18, Maharashtra News, Mumbai News, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed