SI परीक्षा घोटाला: जम्‍मू और पंजाब में 1 दर्जन जगहों पर CBI छापा 4 गिरफ्तार

SI Exam Scam: सीबीआई SI परीक्षा घोटाला मामले में अब तक कुल 17 लोगों को पकड़ चुकी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आयोजित की थी, जिसका क्‍वेश्‍चन पेपर लीक हो गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी.

SI परीक्षा घोटाला: जम्‍मू और पंजाब में 1 दर्जन जगहों पर CBI छापा 4 गिरफ्तार
हाइलाइट्सजम्‍मू-कश्‍मीीर SI घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई CBI ने 1 दर्जन जगहों पर मारे छापे, 4 गिरफ्तार लीक हो गया था SI परीक्षा का प्रश्‍नपत्र जम्‍मू. सब इंस्‍पेक्‍टर परीक्षा घोटाला में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. SI परीक्षा घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह इस फर्जीवाड़े में सीबीआई अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने सब इंस्‍पेक्‍टर की वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. बाद में प्रश्‍नपत्र के लीक होने का मामला सामने आया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी. जांच एजेंसी ने शुरुआत छानबीन के बाद मामला दर्ज कर औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी थी. जानकारी के अनुसार, SI परीक्षा घोटाला मामले में सीबीआई ने मंगलवार देर शाम को जम्‍मू और पंजाब में तकरीबन 1 दर्जन जगहों पर छापे मारे थे. इस दौरान परीक्षा घोटाला में संलिप्‍तता के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई इस मामले में अब तक कुल 17 लोगों को पकड़ चुकी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आयोजित की थी, जिसका क्‍वेश्‍चन पेपर लीक हो गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. सीबीआई ने जम्मू, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बेंगलुरु, गुजरात समेत कई अन्‍य राज्‍यों के शहरों में छापेमारी कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में कई पुलिसकर्मी और एक बीएसएफ का कमांडेंट भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर SI भर्ती घोटाला केस में बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत 33 ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ रेड  इससे पहले एसआई भर्ती घोटाला में गिरफ्तार हरियाणा के नारनौल निवासी अनिल कुमार से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बात सामने आई थी. अनिल ने भर्ती में घोटाला करने वाले दलालों से 13 लाख रुपये लिए थे. इन्हें अपने दो रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करवाया था. सीबीआई को आशंका है कि उसने यह पैसा इन पेपरों को हल करने के लिए लिया था. सीबीआई ने 20 सितंबर को अनिल कुमार के साथ रेवाड़ी के यतिन यादव उर्फ नीटू को भी गिरफ्तार किया था. अब तक इस मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. बताया जाता है कि एसआई भर्ती घोटाले की टीम ने 13 सितंबर को जिले के खानपुर निवासी पवन कुमार के आवास, गांव बाठोठा निवासी नरेंद्र तथा गांव लहरोदा निवासी अनिल कुमार के आवास पर छापा मारा था. सीबीआई अभी भी इस मामले में छापेमारी कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: CBI Raid, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 09:56 IST