बंगाल: हॉस्टल में बेहोश हुआ छात्र इलाज से पहले मौत अस्पताल में जमकर हंगामा

कोलकाता के बड़ानगर में एक छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बंगाल: हॉस्टल में बेहोश हुआ छात्र इलाज से पहले मौत अस्पताल में जमकर हंगामा
हाइलाइट्सकोलकाता के बड़ानगर में छात्र की मौत के बाद जमकर हंगामाहॉस्टल के कमरे में बेहोश हुआ था स्टूडेंट, डॉक्टरों ने किया मृत घोषितसाथी छात्रों ने लगाया लापरवाही का आरोप कोलकाता. कोलकाता के बड़ानगर स्थित राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (एनआईएलडी) का एक छात्र हॉस्टल में अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिला. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बेहोश छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद केंद्रीय संस्थान एनआईएलडी के परिसर में विरोध शुरू हो गया, जहां लोगों को फिजियोथेरेपिस्ट, ऑर्थोटिस्ट आदि बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि सोमवार को अधिकारी प्रियरंजन सिंह फौरन चिकित्सा सहायता के लिए उपाय करने में विफल रहे. उनका कहना है कि सयम पर इलाज मिलता तो साथी की जान बचाई जा सकती थी. छात्रों ने संस्थान के गेट पर लगाया ताला छात्रों के एक ग्रुप ने संस्थान के मेन गेट पर ताला लगा दिया, जिससे स्टाफ और मरीजों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों में से एक ने कहा कि संस्थान द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई है. यह जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में छात्र की मौत हुई. ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, अच्छी है सैलरी आंदोलनकारियों ने दावा किया कि अन्य छात्रों द्वारा मदद मांगने के बावजूद संस्थान के अधिकारियों ने इलाज के लिए कोई पहल नहीं की. बेहोश स्टूडेंट को मोटर साइकिल से पास के अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ी. फिर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 20:22 IST