बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से मिले SSC भर्ती के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों की सूची- ED ने अदालत को बताया
बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से मिले SSC भर्ती के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों की सूची- ED ने अदालत को बताया
पार्थ चटर्जी (पूर्व शिक्षा मंत्री) के घर से कथित रूप से प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए रोल नंबर वाले 48 उम्मीदवारों की सूची, भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र सहित ग्रुप डी स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज और टीएमसी के एक पूर्व विधायक के लेटरहेड के तहत उम्मीदवारों की एक सूची बरामद किए गए रिकॉर्ड में से हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एम्स से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार रात भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्हें कोलकाता के सीजीओ परिसर में ले जाया गया, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है. इधर द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 22 जुलाई को पश्चिम बंगाल शिक्ष भर्ती घोटाले के सिलसिले में की गई तलाशी के दौरान राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी (पूर्व शिक्षा मंत्री) के घर से कथित रूप से प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए रोल नंबर वाले 48 उम्मीदवारों की सूची, भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र सहित ग्रुप डी स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज और टीएमसी के एक पूर्व विधायक के लेटरहेड के तहत उम्मीदवारों की एक सूची बरामद किए गए रिकॉर्ड में से हैं. ईडी ने पार्थ चटर्जी के आवास से बरामद इन सारे दस्तावेजों को अदालत में रिकॉर्ड पर रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: TMC, West bengal, West bengal newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 06:49 IST