बहन तो ठीक बहनोई से भी बनाए रखें मधुर-रिश्तावरना बंट जाएगी पापा की प्रॉपर्टी

संपत्ति और जमीन का बंटवारा अक्सर विवाद की वजह बन जाता है. परिवार में संपत्ति का बंटवारा एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. एक सवाल यह भी उठता रहता है की बेटियों का संपत्ति पर अधिकार होता है या नहीं. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए और उसकी कोई वसीयत ना ही तो उसके बेटे और बेटी में संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा. अगर बेटी विवाहित है उस स्थिति में प्रक्रिया क्या होती है.

बहन तो ठीक बहनोई से भी बनाए रखें मधुर-रिश्तावरना बंट जाएगी पापा की प्रॉपर्टी