बीच समंदर हुई मारधाड़ श्रीलंकाई लुटेरों ने भारत के मछुआरों पर कर दिया हमला

यह पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु के मछुआरों को श्रीलंकाई समुद्री लुटेरों का शिकार होना पड़ा है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल फरवरी और अप्रैल के महीने में भी श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम के मछुआरों पर हमला किया था और उनका सामान लूट ले गए थे.

बीच समंदर हुई मारधाड़ श्रीलंकाई लुटेरों ने भारत के मछुआरों पर कर दिया हमला