PM Narendra Modi Birthday: 2 खास कारें जिनमें पीएम मोदी करते हैं सफर जानें आखिर क्या है इनमें स्पेशल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आपको बता रहे हैं कि वे किन दो खास गाड़ियों में सफर करते हैं. साथ ही उनकी गाड़ियों में क्या खासियत हैं जिनके चलते ये अन्य कारों से अलग हैं और सुरक्षित हैं.

PM Narendra Modi Birthday: 2 खास कारें जिनमें पीएम मोदी करते हैं सफर जानें आखिर क्या है इनमें स्पेशल
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री की गाड़ियां सुरक्षा को देखते हुए खासतौर पर डिजाइन की जाती हैं.इन गाड़ियों पर गोलियों या फिर धमाकों का असर नहीं होता है.कुछ विशेष परिस्थितियों में ये गाड़ियां काफी देर तक ऑक्सीजन सप्लाई भी कर सकती हैं. नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैसे तो अलग-अलग मौकों पर कई गाड़ियों में देखा गया है लेकिन उनकी दो कारें बेहद खास हैं और वो उनकी गाड़ियों के काफिले की शान भी हैं. खास प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार की गई इन कारों में कई खुबियां हैं और ये वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी से भी लैस हैं. ये दो कारें हैं टोयोटा लैंड क्रूजर और मर्सिडीज बेंज मेबैक S650 गार्ड. प्रधानमंत्री मोदी को ज्यादातर इन्हीं कारों में सफर करते हुए देखा जाता है. मेबैक एस 650 गार्ड खास तौर पर वीआईपी के लिए डिजाइन की जाती है और उसमें कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं. मेबैक S650 गार्ड को पिछले साल ही प्रधानमंत्री की गाड़ियों के काफिले में जोड़ा गया था. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की गाड़ियों के अपग्रेडेशन और बदलाव संबंधी फैसले एसपीजी ही लेती है. इस गाड़ी को रेंज रोवर वोग और एक अन्य टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया था. क्या खास है मेबैक S650 गार्ड में कार में 6.0 लीटर ट्विनटर्बो वी 12 इंजन है जो 516 बीएचपी पावर और 900 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. मेबैक S650 गार्ड की टॉप स्पीड़ 190 किमी. प्रति घंटा तक जा सकती है. कार में एडजस्टेबल लैग रूम के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल सीट्स मसाज ऑप्‍शन के साथ हैं. ये भी पढ़ेंः इस मोटरसाइकिल ने फेस्टिव सीजन से पहले तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 1 महीने में 2.86 लाख यूनिट्स की सेल कैसे है सुरक्षित कार पूरी तरह से बुलेट और बम प्रूफ है. एके 47 की गोलियों को भी कार के शीशे आसानी से झेल सकते हैं. कार के पास 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलो तक के टीएनटी विस्फोट का कोई असर नहीं होगा. कार के केबिन को अलग से ऑक्सीजन सप्लाई होती है, ऐसे में किसी भी तरह के कैमिकल हमले का भी असर नहीं होगा. मेबैक S650 गार्ड टायरों के फट जाने के बाद भी आसानी से चल सकती है. कार के फ्यूल टैंक को स्पेशली डिजाइन्ड प्रोटेक्‍शन बॉक्स से कवर किया जाता है, ऐसे में किसी भी‌ धमाके का इस पर असर नहीं होता है. कार बोइंग और अपाचे हेलिकॉप्टर में इस्तेमाल होने वाले अलॉय से बनाई जाती है जिसके चलते इसकी बॉडी लाइन काफी स्ट्रॉन्ग होती है. क्या खास है लैंड क्रूजर में लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का टर्बोचार्जर 17 वॉल्व डीओएचसी इंजन होता है. ये 262 बीएचपी की पावर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. ये ऑल टाइम फोर व्हील है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे तक जाती है. ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत? कैसे है पीएम के लिए सुरक्षित कार बुलेट प्रूफ है और इस पर 9 एमएम की गोली का कोई असर नहीं होता है. कार की अंडर बॉडी को स्पेशली प्रोटेक्ट किया गया है जिससे धमाका होने पर भी कार पर असर न हो. पीएम को सुरक्षित रखने के‌ लिए कार के केबिन को आपात स्थिति में अलग से ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है. ग्रेनेड जैसे धमाके का भी कार पर कोई असर नहीं होता है. कितनी है कीमत हालांकि प्रधानमंत्री की खास डिजाइन गाड़ियों की कीमत की पूरी जानकारी तो नहीं है लेकिन मेबैक S650 गार्ड करीब 12 करोड़ रुपये की है. वहीं लैंड क्रूजर की कीमत 1.5 करोड़ से 2 करोड़ के बीच है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, PM Narendra Modi BirthdayFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 14:14 IST