आधार से मोबाइल नंबर जल्द कराएं लिंक नहीं तो इस कागजात से रह जाएंगे वंचित
आधार से मोबाइल नंबर जल्द कराएं लिंक नहीं तो इस कागजात से रह जाएंगे वंचित
Aadhar Card: यूपी में अब आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में अब बिना मोबाइल नंबर के लिंक के कागज बनवाने में समस्या होगी.
सोनभद्र: यूपी में अब आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी कर दिया गया है. ओटीपी सत्यापन होने के बाद ही प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी.
ऑनलाइन करने के लिए ये हुआ अनिवार्य
बता दें कि पहले तहसील से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता था, मगर कई सालों से इन प्रमाण पत्रों के बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. पहले ऑनलाइन आवेदन करने पर आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बन जाता था. इसके लिए सिर्फ 1 या 2 जरूरी कागजात की आवश्यकता पड़ती थी.
जन सेवा केंद्र के संचालक ने बताया
ऐसे में अब आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के नियमों में बदलाव किया गया है. जहां चोपन सहज जन सेवा केंद्र के संचालक नीरज कुमार जायसवाल ने बताया कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र या फिर निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है बिना मोबाइल लिंक कराए आवेदन नहीं हो सकेगा.
प्रधान से प्रमाणित कराना होगा यह कागज
इसके साथ ही राशन कार्ड की छाया प्रति, ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए प्रधान से प्रमाणित प्रति शहरी क्षेत्र के संबंधित सभासद से प्रमाणित प्रति परिवार रजिस्टर की नकल लगाना अनिवार्य किया गया है. जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समेत अन्य फॉर्म भरने के लिए आय जाति व निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पहले आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आधार सुधार केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.
Tags: Aadhar card, Local18, Sonbhadra NewsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed