कश्मीर घाटी में शीत लहर से कुछ राहत लेकिन तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर (Kashmir) में शीत लहर से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन कई स्‍थानों पर पारा अभी भी शून्य से नीचे दर्ज हो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने कहा कि नौ दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है.

कश्मीर घाटी में शीत लहर से कुछ राहत लेकिन तापमान शून्य से नीचे
हाइलाइट्सकश्‍मीर में तापमान शून्‍य से नीचे दर्ज, कई स्‍थानों पर कड़ाके की ठंड शीत लहर के प्रकोप में कुछ राहत, लेकिन ठंड का कहर बरकरार 9 दिसंबर के बाद मौसम में आ सकता है कुछ बदलाव श्रीनगर. कश्मीर (Kashmir) में शीत लहर की स्थिति से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन घाटी में पारा अभी भी शून्य से नीचे बना हुआ है. वहीं, इस सप्ताह के अंत में हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि श्रीनगर में सोमवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से नीचे 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के मुकाबले कुछ कम रहा. अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि घाटी का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 9 दिसंबर के बाद बदल सकता है मौसम                                                                                 मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने कहा कि आठ दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने कहा कि नौ दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके प्रभाव में अगले दो दिन मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cold wave, Imd, Kashmir ValleyFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 17:10 IST