कोरोना की चपेट में आए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बीमारी के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं
कोरोना की चपेट में आए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता बीमारी के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि रविवार रात को उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई. वह शनिवार से ही आइसोलेशन में हैं. इसीलिए वह नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हो सके.
हाइलाइट्सतुषार मेहता में रविवार रात को कोविड-19 की पुष्टि हुई सॉलिसिटर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हो सकेभारत में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है
नयी दिल्ली: भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं. सॉलिसिटर जनरल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि तुषार मेहता में रविवार रात को कोविड-19 की पुष्टि हुई और वह आइसोलेशन में हैं. मेहता ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे चूंकि शनिवार से ही कोरोना के हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को आइसोलेट कर लिया है.’’
कोरोना की वजह से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हो सके. इसका जिक्र करते हुए मेहता ने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक शपथ का गवाह नहीं बन पाऊंगा.’’ कोरोना से पीड़ित होने के बाद भी सॉलिसिटर जनरल सोमवार को थोड़ा काम निपटाएंगे. वह सुप्रीम कोर्ट में दो-तीन छोटे-मोटे मामलों में डिजिटल माध्यम से पेश होंगे और उसके बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे.
भारत में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. रविवार 25 जुलाई को पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 20,279 कोविड केस मिले थे. इससे पहले 24 जुलाई को 20,279, 23 जुलाई को 21,411 मामले सामने आए थे. हालांकि सोमवार को नए केसों में थोड़ी राहत रही और 16,866 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई. कोरोना की वजह से 41 लोगों ने जान गंवा दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 7.03% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49% है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर यानी रिकवरी रेट 98.46% है. पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 18,148 मरीज ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,50,877 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona, COVID 19, Tushar mehtaFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:15 IST