Covid-19 Update: हल्द्वानी में फिर लौटा कोरोना बेस अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीज

हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की सीएमएस सविता ह्यांकी ने कहा कि फीवर या सर्दी जुकाम के जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन मरीजों के लिए अलग से OPD लगाई जा रही है और अस्पताल में रोज कोरोना की जांच की जा रही है.

Covid-19 Update: हल्द्वानी में फिर लौटा कोरोना बेस अस्पताल में लगातार बढ़ रहे मरीज
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Haldwani) के मामले बढ़ रहे हैं. शहर के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल (Soban Singh Jeena Base Hospital in Haldwani) में हर रोज औसतन करीब 30 मरीज कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव निकल रहे हैं. अस्पताल में लगातार रैंडम सैंपलिंग हो रही है. शहर में कोरोना मामलों के फिर बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सीएमएस सविता ह्यांकी ने टेस्ट बढ़ाने पर जोर देने की बात कहते हुए अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पिछले चार दिनों में कोविड के मामले बढ़े हैं. हॉस्पिटल में बीते 21 जुलाई को 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, तो वहीं 22 जुलाई को 27 और 23 तारीख को 29 केस सामने आए थे. 24 जुलाई (रविवार) को अवकाश होने के चलते अभी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में कुमाऊं के अन्य जिलों से भी इलाज के लिए मरीज आते हैं. अस्पताल में इलाज के लिए आए ज्यादातर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों के चेहरे से मास्क गायब है और अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग नियम की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सीएमएस सविता ह्यांकी ने अस्पताल में आ रहे लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. सविता ह्यांकी ने कहा कि फीवर या सर्दी जुकाम के जो भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, उन मरीजों के लिए अलग से OPD लगाई जा रही है और अस्पताल में रोज कोरोना की जांच की जा रही है. अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Covid-19 Case, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:12 IST