कोई भी यहां मत आनामनाली वैली घूमने का प्लान बना रहे हैंतो इनकी भी सुनिए
कोई भी यहां मत आनामनाली वैली घूमने का प्लान बना रहे हैंतो इनकी भी सुनिए
Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौजूद पहाड़ों में इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है. इसके कारण हजारों सैलानी वहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच गए हैं. जिसके कारण वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. सैलानियों ने लोगों से वहां नहीं आने की अपील की है.
नई दिल्ली. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में पहाड़ों पर इस वक्त जमकर बर्फबारी हो रही है. इसे पहाड़ों पर बर्फबारी का मजा लूटने के लिए टूरिस्टों की भारी भीड़ यहां उमड़ पड़ी है. हजारों गाड़ियों से लोग मनाली और सोलंग वैली घूमने पहुंचे हैं. जिससे वहां पर जाम के हालात पैदा हो गए हैं. भारी बर्फबारी के कारण हजारों गाड़ियां अटल टनल में भी फंस गई हैं. इसके कारण टूरिस्टों ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोई भी इस इलाके में नहीं आए. क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई हैं.
खबरों में कहा गया कि हिमाचल प्रदेश के सर्दियों के मौसम में लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली और सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी के कारण 1,800 से अधिक वाहन फंस गए हैं. सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी पता चली है. हाल ही में, चाल्की त्यागी नामक एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रैफिक में फंसी अपनी गाड़ी के नजारे शेयर किए. इसने दूसरे अन्य पर्यटकों के लिए अलार्म बजाया और बिगड़ते मौसम के हालात के बीच उनसे इस इलाके में आने से बचने की अपील की. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मनाली और सोलंग घाटी, कोई भी मत आना!’
बर्फबारी और तेज होने की आशंका
अंधेरे में फिल्माए गए इस वीडियो में बर्फ से ढके सोलंग घाटी-अटल सुरंग मार्ग पर फंसी कारों की कतार दिखाई दे रही है. अपनी पोस्ट में त्यागी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ट्रैफिक कब और कैसे साफ होगा. उन्होंने यह भी बताया कि फंसे वाहनों में ट्रैफिक विभाग के एक बड़े अफसर की गाड़ी भी शामिल है. हाल ही में मौसम संबंधी अपडेट के मुताबिक राज्य में बड़ी देरी के साथ शुरू हुई बर्फबारी के अगले कुछ दिनों में और भी तेज होने की उम्मीद है. जिससे सड़कों की हालत और खराब हो जाएगी.
हिमाचल की सोलंग घाटी में 2,000 से अधिक वाहन फंसे!
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बर्फबारी के कारण हिमाचल की सोलंग घाटी और अटल सुरंग के बीच 2,000 से अधिक वाहन फंस गए थे, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. लगभग 1,800 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हालांकि लगभग 200 भारी वाहन अभी भी फंसे हुए हैं.
मनमोहन सिंह के स्मारक पर मोदी सरकार फेंक सकती है ‘गुगली’, चकरा जाएगा कांग्रेस और गांधी परिवार का दिमाग?
हिमाचल प्रदेश में मौसम
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे क्षेत्र में भूस्खलन और अन्य खतरे पैदा हो गए हैं, खासकर सोलंग घाटी क्षेत्र में. राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर तक मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान में 30 और 31 दिसंबर को सूखे मौसम की भविष्यवाणी की गई है, जबकि 1 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
Tags: Heavy snowfall, Himachal pradesh, Himachal pradesh news, Snowfall newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed